TVS इस साल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और 3W लाएगी

TVS इस साल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और 3W लाएगी

TVS इस साल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और 3W लाएगी
टीवीएस मोटर इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर लॉन्च करने जा रही है।

 

टीवीएस मोटर कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी स्थिति और मजबूत करने जा रही है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि टीवीएस (TVS)  जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च करने की योजना में है। ये दोनों वाहन अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच लॉन्च किए जाएंगे।

टीवीएस के डायरेक्टर और सीईओ  के. एन. राधाकृष्णन ने कहा, “अगली तिमाही में लॉन्च के लिए हमारे पास नए प्रोडक्ट तैयार हैं, जिनमें एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और एक थ्री-व्हीलर शामिल है।” कंपनी ने पहली तिमाही में करीब 70,000 iQube स्कूटर बेचे, और अब तक कुल 6 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। iQube रेंज की कीमत ₹1.13 लाख से ₹1.71 लाख के बीच है।

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बात करें तो TVS ने इस साल जनवरी में TVS King EV Max के साथ इस सेगमेंट में एंट्री की थी, जिसकी कीमत ₹2.95 लाख है। इसे बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी अब इस थ्री-व्हीलर नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है और अभी इसका कवरेज देश के लगभग 70% बाजार तक है।

इसके अलावा, TVS अपनी पेट्रोल दोपहिया रेंज को भी बढ़ा रही है। इस वित्तीय वर्ष में कंपनी भारत में एडवेंचर टूरर बाइक सेगमेंट में कदम रखेगी और अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल भी लॉन्च करेगी। साथ ही, ब्रिटिश ब्रांड Norton Motorcycles के तहत TVS चार नई बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिनमें एक 1200cc की फ्लैगशिप सुपरबाइक भी शामिल है, जिसका लॉन्च अक्टूबर-दिसंबर के बीच होगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities