TVS और कदम मोबिलिटी की साझेदारी, आएंगे 500 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

TVS और कदम मोबिलिटी की साझेदारी, आएंगे 500 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

TVS और कदम मोबिलिटी की साझेदारी, आएंगे 500 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर
TVS मोटर कंपनी और कदम मोबिलिटी ने 2025–26 में 500 TVS King EV MAX तैनात करने के लिए समझौता किया है। यह पहल स्वच्छ शहरी परिवहन और महिलाओं सहित वंचित वर्गों के लिए रोजगार सृजन पर केंद्रित है।

 

टीवीएस मोटर कंपनी ने कदम मोबिलिटी के साथ एक MoU (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत वित्त वर्ष 2025–26 के दौरान TVS King EV MAX इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के 500 यूनिट देश के प्रमुख मेट्रो और टियर-1 शहरों में तैनात किए जाएंगे।

यह पहल स्वच्छ और समावेशी शहरी परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कदम मोबिलिटी इन वाहनों को Q2 FY25–26 से चरणबद्ध तरीके से अपने मौजूदा ईवी इकोसिस्टम में शामिल करेगी, जिसमें चार्जिंग स्टेशन, ईवी डिप्लॉयमेंट, और ड्राइवर ट्रेनिंग प्रोग्राम शामिल हैं। इस योजना का एक खास पहलू यह है कि यह महिलाओं सहित वंचित वर्गों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने पर केंद्रित है।

TVS King EV MAX इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की रेंज 179 किलोमीटर है और इसमें फास्ट चार्जिंग, विस्तृत डिज़ाइन, और TVS SmartXonnect™ जैसे ब्लूटूथ सक्षम स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। यह कदम कदम मोबिलिटी की यात्री परिवहन सेगमेंट में प्रवेश की रणनीति का हिस्सा है।

टीवीएस मोटर कंपनी के कमर्शियल मोबिलिटी बिजनेस हेड रजत गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी स्वच्छ मोबिलिटी और रोजगार सृजन के क्षेत्र में स्केलेबल इम्पैक्ट लाने की साझा दृष्टि को दर्शाती है। वहीं, कदम मोबिलिटी के फाउंडर और सीईओ अनुभव स्वरा ने कहा कि यह सहयोग स्वच्छ परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस साझेदारी के तहत पहला बैच जून 2025 में सड़क पर उतरने के लिए तैयार है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities