महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च की ‘Alyte’ प्रीमियम टैक्सी सेवा

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च की ‘Alyte’ प्रीमियम टैक्सी सेवा

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च की ‘Alyte’ प्रीमियम टैक्सी सेवा
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने ‘Meru’ के रीब्रांडिंग के रूप में दिल्ली-एनसीआर में ‘Alyte’ प्रीमियम मोबिलिटी सेवा शुरू की है, जिसमें इलेक्ट्रिक और लग्ज़री वाहन विकल्प उपलब्ध हैं।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में ‘Alyte’ नामक नई प्रीमियम मोबिलिटी सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा कंपनी की पूर्व ‘Meru’ टैक्सी संचालन का रीब्रांडिंग और अपग्रेडेड वर्ज़न है, जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और विस्तारित सेवाएं शामिल हैं।

‘Alyte’ के जरिए ग्राहक एयरपोर्ट-टू-सिटी ट्रांसफर, इन-सिटी ट्रैवल और आउटस्टेशन राइड बुक कर सकते हैं। मोबाइल ऐप आधारित इस प्लेटफॉर्म में सुनिश्चित राइड, पारदर्शी व बिना सर्ज प्राइसिंग, ज़ीरो कैंसिलेशन और 24×7 कस्टमर सपोर्ट (बिना ऑटोमेटेड सिस्टम) की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री रियल-टाइम जीपीएस ट्रैकिंग और सुरक्षित पेमेंट ऑप्शन का लाभ भी उठा सकेंगे।

सेवा दो कैटेगरी में उपलब्ध होगी—‘Alyte Privé’ जिसमें प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे, और ‘Alyte Select’ जिसमें सेडान और एसयूवी का विकल्प होगा। दोनों कैटेगरी में प्रोफेशनल ड्राइवरों को उच्च मानकों के प्रशिक्षण से लैस किया जाएगा। कंपनी ने सुरक्षा, विश्वसनीयता और पर्यावरणीय स्थिरता को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में रखा है।

अब तक महिंद्रा लॉजिस्टिक्स अपने मोबिलिटी एंटरप्राइज सॉल्यूशंस डिवीजन के तहत कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को सेवा प्रदान करता था। Alyte के लॉन्च के साथ कंपनी अब बी2बी से आगे बढ़कर सीधे उपभोक्ताओं को सेवा देने के लिए तैयार है।

कंपनी जल्द ही Alyte सेवाओं का विस्तार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अन्य महानगरों में करने की योजना बना रही है। वर्तमान में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, कंज़्यूमर गुड्स और ई-कॉमर्स सेक्टर की 400 से अधिक कंपनियों को एकीकृत थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है।

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ हेमंत सिक्का ने कहा, “भारत का मोबिलिटी इकोसिस्टम एक अहम मोड़ पर है, जहां सुरक्षा, आराम, विश्वसनीयता और सर्विस एक्सीलेंस के नए मानक स्थापित करने की आवश्यकता है।”

महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा होने के नाते, कंपनी एक वैश्विक संगठन का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें 100 से अधिक देशों में 2.6 लाख से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं और जो कृषि उपकरण, यूटिलिटी वाहन और वित्तीय सेवाओं में अग्रणी है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities