ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर में IFC की पहली ग्लोबल इक्विटी डील

ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर में IFC की पहली ग्लोबल इक्विटी डील

ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर में IFC की पहली ग्लोबल इक्विटी डील
इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने ट्रांसवोल्ट मोबिलिटी में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया है, जिससे कंपनी भारत में 3,500 इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स तैनात करेगी।

 

विश्व बैंक समूह की सदस्य संस्था इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ट्रांसवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 20 मिलियन डॉलर (लगभग ₹167 करोड़) का इक्विटी निवेश किया है। यह निवेश ट्रांसवोल्ट की मौजूदा 50 मिलियन डॉलर फंडिंग राउंड का हिस्सा है।

यह पहली बार है जब IFC ने भारत और वैश्विक स्तर पर किसी ईवी फ्लीट प्लेटफॉर्म में इक्विटी निवेश किया है। इस पूंजी का उपयोग ट्रांसवोल्ट द्वारा अगले पांच वर्षों में 3,500 इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स के बेड़े को बढ़ाने और लगभग 8,200 नौकरियां सृजित करने के लिए किया जाएगा। दीर्घकालिक लक्ष्य के रूप में कंपनी 8,000 हेवी ड्यूटी ईवी जैसे बसों और ट्रकों को भारत भर में तैनात करने की योजना बना रही है।

ट्रांसवोल्ट एक इंटीग्रेटेड और OEM-एग्नॉस्टिक ईवी प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करती है, जो सरकारी निकायों और निजी कंपनियों दोनों को ईवी फ्लीट सेवाएं प्रदान करती है। FY2023 से अब तक कंपनी ने 500 से अधिक कमर्शियल ईवी तैनात किए हैं, जो मुख्यतः नगर निगमों, कर्मचारी परिवहन और सीमेंट निर्माण कंपनियों के माल ढुलाई कार्यों में उपयोग हो रहे हैं।

यह निवेश भारत के स्वच्छ मोबिलिटी लक्ष्यों के अनुरूप है, जिसमें 8 लाख बसों का विद्युतीकरण, 10% डीजल ट्रकों की जगह ईवी (लगभग 4 लाख) और 1,11,000 छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स (e-SCVs) की तैनाती शामिल है।

आईएफसी के एशिया और पैसिफिक क्षेत्र के क्षेत्रीय इंडस्ट्री डायरेक्टर विक्रम कुमार ने कहा, "यह निवेश भारत में स्केलेबल ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को समर्थन देगा और इलेक्ट्रिक फ्लीट की वाणिज्यिक व्यवहार्यता को दर्शाएगा।"

दक्षिण एशिया के लिए IFC के क्षेत्रीय निदेशक इमाद एन. फाखौरी ने कहा कि यह निवेश भारत में इलेक्ट्रिक बसों को अपनाने में मदद करेगा, जो अभी भी एक किफायती और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला परिवहन साधन हैं।

ट्रांसवोल्ट का बिजनेस मॉडल विभिन्न ईवी निर्माताओं और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं के साथ साझेदारी पर आधारित है। कंपनी भारत भर में विविध क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीक, बैटरी सिस्टम और लॉन्ग टर्म मेंटेनेंस समाधानों पर ध्यान देती है।

यह निवेश IFC की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह निजी क्षेत्र के माध्यम से टिकाऊ शहरी परिवर्तन और कार्बन उत्सर्जन में कमी को सपोर्ट देती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities