शाओमी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7

शाओमी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7

शाओमी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7
शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV YU7 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जो दमदार रेंज, हाई परफॉर्मेंस और एडवांस्ड स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह SUV 835 किमी तक की रेंज, 690 हॉर्सपावर और सिर्फ 12 मिनट में 80% चार्जिंग की क्षमता है।

 

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi Corporation) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) YU7 को लॉन्च कर ऑटोमोबाइल उद्योग में एक और अहम कदम बढ़ा दिया है। SU7 सेडान की सफलता के बाद YU7 कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो प्रीमियम ईवी सेगमेंट में बड़ी चुनौती पेश कर रही है। इस कार को तीन वेरिएंट्स – Standard, Pro और Max में पेश किया गया है, जिनकी कीमत RMB 2,53,500 से RMB 3,29,900 के बीच है।

YU7 SUV दमदार परफॉर्मेंस और शानदार रेंज के साथ आती है। इसका बेस वेरिएंट 835 किलोमीटर की CLTC रेंज ऑफर करता है, जबकि Pro और Max वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो 770 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। HyperEngine V6s Plus मोटर से लैस Max वेरिएंट 690 हॉर्सपावर की ताकत देता है और महज 3.23 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 253 किमी/घंटा है।

शाओमी की YU7 में अत्याधुनिक तकनीकों का समावेश किया गया है। इसमें NVIDIA Thor चिपसेट आधारित ड्राइविंग कंट्रोल सिस्टम, LiDAR, 11 हाई-डेफिनिशन कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं जो एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस प्रदान करता हैं। साथ ही, HyperVision पैनोरमिक डिस्प्ले, ट्रिपल Mini LED स्क्रीन और XiaoAI वॉयस असिस्टेंट जैसी स्मार्ट सुविधाएं इसे तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनाती हैं। यह Apple CarPlay और Apple Watch कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है।

YU7 की बॉडी में 2200 MPa स्टील और एल्युमिनियम का हाइब्रिड उपयोग किया गया है, जो इसे अधिक सुरक्षित और टिकाऊ बनाता है। शाओमी ने इस SUV को लॉन्च से पहले 10.62 मिलियन किलोमीटर तक टेस्ट किया है, जिसमें -41°C से लेकर 53°C तक के तापमान में परफॉरमेंस की जांच की गई। फिलहाल यह SUV केवल चीन में उपलब्ध होगी और प्री-बुकिंग Xiaomi EV ऐप और WeChat Mini Program पर शुरू हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय लॉन्च की तारीख की घोषणा कंपनी ने अभी नहीं की है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities