अल्ट्रावायलेट अगले 4 साल में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी

अल्ट्रावायलेट अगले 4 साल में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी

अल्ट्रावायलेट अगले 4 साल में 100 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी
अल्ट्रावायलेट अगले 3-4 वर्षों में 100 मिलियन डॉलर का निवेश कर अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मैन्युफैक्चरिंग और नेटवर्क का विस्तार करेगी। कंपनी भारत समेत यूरोप और साउथ-ईस्ट एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है।

 

प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अल्ट्रावायलेट (Ultraviolette) आने वाले तीन से चार वर्षों में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 870 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। यह निवेश कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार, मैन्युफैक्चरीग क्षमता और नेटवर्क विस्तार में किया जाएगा।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं सीईओ नारायण सुब्रमण्यम और सह-संस्थापक एवं सीटीओ नीरज राजमोहन ने बताया कि कंपनी ने अगले तीन वर्षों में 10 नए उत्पाद लॉन्च करने की घोषणा की है, जिनमें स्कूटर और लॉन्ग-रेंज क्रूजर बाइक शामिल हैं। इसके साथ ही, कंपनी भारत के अलावा यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की योजना बना रही है।

राजमोहन के अनुसार, कंपनी ने आरएंडडी (R&D) में पहले ही बड़े निवेश किए हैं, जिससे चार्जिंग सिस्टम, बैटरी, मोटर कंट्रोल, स्मार्ट कनेक्टेड सिस्टम और एडवांस सेंसर तकनीक विकसित की जा सकें। उन्होंने कहा, "हम 70-100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश को लेकर बातचीत कर रहे हैं, जिससे हम अपने उत्पादों का विस्तार और भौगोलिक विस्तार कर सकें।"

सुब्रमण्यम ने कहा कि कंपनी अगले तीन वर्षों में पांच अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम करेगी, जिसमें शामिल हैं:

  1. स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल - F सीरीज
  2. स्कूटर - S सीरीज
  3. लाइटवेट मोटरसाइकिल - L सीरीज
  4. मल्टी-टेरेन व्हीकल - X सीरीज
  5. लॉन्ग-रेंज क्रूजर बाइक - B सीरीज

कंपनी के अनुसार, हाल ही में लॉन्च किया गया 'Tesseract' इलेक्ट्रिक स्कूटर और 'Shockwave' लाइटवेट इलेक्ट्रिक बाइक इसके नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं।

कंपनी का लक्ष्य तीन से चार वर्षों में 1 लाख वाहनों की बिक्री करना है। इस साल के दूसरे छमाही तक, अल्ट्रावायलेट की योजना 1,000 यूनिट प्रति माह बेचने की है, जबकि अगले साल यह आंकड़ा 30,000 यूनिट तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

राजमोहन के मुताबिक, 1,000 यूनिट की मासिक बिक्री होते ही ऑपरेशनल ब्रेक-ईवन हासिल कर लिया जाएगा। कंपनी स्तर पर 30,000 वार्षिक बिक्री पर EBIDTA पॉजिटिव हो जाएगी।

अल्ट्रावायलेट इस साल यूरोप में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने जर्मनी, स्पेन, इटली, फ्रांस और नीदरलैंड में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय साझेदारों को चिन्हित कर लिया है।

"हम शुरुआत में सीमित बाजारों पर ध्यान देंगे, वहां से सीखकर आगे विस्तार करेंगे। अगले साल से हमारा फोकस अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने पर होगा," राजमोहन ने कहा। कंपनी की 40 देशों में प्रमाणित (Certified) वाहनों के साथ वैश्विक विस्तार की योजना है।

हालांकि, अमेरिकी बाजार फिलहाल कंपनी की प्राथमिकता में नहीं है। लेकिन लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों से अच्छी मांग मिल रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities