जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लॉन्च किया नया e-LCV 'JEM TEZ

जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लॉन्च किया नया e-LCV 'JEM TEZ

जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लॉन्च किया नया e-LCV 'JEM TEZ
जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने अपने नए इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (e-LCV) 'JEM TEZ' को लॉन्च किया है। यह वाहन 190 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज, 80kW पीक मोटर पावर और 1.05 टन की पेलोड क्षमता के साथ आता है।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने अपने नए इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (e-LCV) 'JEM TEZ' को लॉन्च किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने इंदौर के पीथमपुर में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित किया है। यह कदम कंपनी की कमर्शियल EV सेगमेंट में विस्तार और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है।

JEM TEZ: दमदार रेंज और पावरफुल परफॉर्मेंस

नया e-LCV JEM TEZ कई अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आया है:

  • रेंज: 190 किलोमीटर (सर्टिफाइड)
  • मोटर पावर: 80kW पीक पावर
  • पेलोड कैपेसिटी: 1.05 टन
  • फास्ट चार्जिंग: CCS2 चार्जर से मात्र एक घंटे में 100 किलोमीटर की रेंज प्राप्त

यह वाहन मुख्य रूप से लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स और अर्बन फ्रेट ट्रांसपोर्ट के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

जेईएम (JEM) ने 2.5 एकड़ में फैले एक आधुनिक उत्पादन प्लांट की शुरुआत की है, जहां इन-हाउस स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म और वाहन असेंबली यूनिट मौजूद हैं। फिलहाल, इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 8,000 से 10,000 e-LCVs की है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। यह नया प्लांट घरेलू ईवी  मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

जेईएम  तेज (JEM TEZ) को बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में लॉन्च किया जाएगा, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है।

इसके अलावा, कंपनी ने पोर्टर, पल्स एनर्जी, बैटव्हील और टैपफिन जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है ताकि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंसिंग और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट जैसी सुविधाएं ग्राहकों को दी जा सकें।

इस लॉन्च के साथ जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारत के कमर्शियल ईवी  मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities