मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने चेन्नई में नया e-SCV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट किया लॉन्च

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने चेन्नई में नया e-SCV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट किया लॉन्च

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने चेन्नई में नया e-SCV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट किया लॉन्च
मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने चेन्नई के पोन्नेरी में अपने नए इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (e-SCV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। यह प्लांट सालाना 50,000 वाहन बनाने की क्षमता रखता है और भारत में ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करने में योगदान देगा।

मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने पोननेरी, चेन्नई में छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों (e-SCV) के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है। यह यूनिट टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत संचालित होगी और भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल की मांग को पूरा करने में मदद करेगी।

इस समारोह में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड (TII) के कार्यकारी चेयरमैन अरुण मुरुगप्पन, मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक (TI क्लीन मोबिलिटी) के प्रबंध निदेशक जलज गुप्ता, और टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ साजू नायर उपस्थित रहे।

यह नया प्लांट 5 लाख वर्ग फुट में फैला है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 50,000 वाहन है। चेन्नई से 35 किलोमीटर दूर, कोलकाता हाईवे के पास स्थित यह प्लांट छोटे और हल्के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक की स्थिति को मजबूत करेगा।

इस प्लांट में कंपनी के नवीनतम इलेक्ट्रिक छोटे कमर्शियल वाहन EVIATOR का निर्माण किया जाएगा, जिसकी इंडस्ट्री सर्टिफाइड रेंज 245 किलोमीटर और वास्तविक रेंज 170 किलोमीटर है। यह वाहन 80 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क प्रदान करती है। साथ ही, इसमें 7 साल या 2.5 लाख किलोमीटर तक की विस्तारित वारंटी उपलब्ध होगी। इसमें एडवांस्ड टेलीमैटिक्स सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे 95% से अधिक फ्लीट अपटाइम सुनिश्चित किया जा सकेगा।

इस नई फैक्ट्री के साथ, मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए प्रयासरत है। यह प्लांट सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने के साथ भारत के ईवी इकोसिस्टम को मजबूती प्रदान करेगी। मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारी कमर्शियल वाहनों, छोटे कमर्शियल वाहनों, तीन पहिया वाहनों और ट्रैक्टरों सहित कई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में कार्यरत है।

मुरुगप्पा ग्रुप कृषि, इंजीनियरिंग और फाइनेंस सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है। इस ग्रुप की सालाना आय ₹77,881 करोड़ है और इसके अंतर्गत 9 सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं, जिनमें कार्बोरंडम यूनिवर्सल, सीजी पावर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट & फाइनेंस, और शांति गियर्स शामिल हैं। इस ग्रुप के प्रसिद्ध ब्रांडों में Ajax, Hercules, BSA, Montra, Montra Electric, Mach City, Chola, Chola MS, CG Power, Shanthi Gears, CUMI, Gromor, Paramfos और Parry’s शामिल हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities