हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक EL9 विमान के लिए हंच मोबिलिटी और इलेक्ट्रा का करार

हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक EL9 विमान के लिए हंच मोबिलिटी और इलेक्ट्रा का करार

हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक EL9 विमान के लिए हंच मोबिलिटी और इलेक्ट्रा का करार
हंच मोबिलिटी और इलेक्ट्रा ने CII अर्बन एयर मोबिलिटी एक्सपो 2025 में EL9 हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक विमान पेश करने के लिए साझेदारी की। यह विमान बेहद कम दूरी में टेकऑफ और लैंडिंग करने की क्षमता के साथ भारत में हवाई यात्रा को नया आयाम देगा।

हंच मोबिलिटी और इलेक्ट्रा ने CII के अर्बन एयर मोबिलिटी एक्सपो 2025 में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत, इलेक्ट्रा का EL9 हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक विमान भारत में पेश किया जाएगा। यह विमान बेहद छोटे स्थानों से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है, जिससे क्षेत्रीय और शहरी हवाई यात्रा को नया आयाम मिलेगा।

ईएल9 (EL9) विमान की खासियत यह है कि यह 150 फीट से भी कम दूरी में उड़ान भर सकता है और बेहद कम शोर करता है। इसे छोटे हवाई अड्डों, फुटबॉल मैदानों, पार्किंग स्थलों, और हेलिकॉप्टर पेड्स से भी संचालित किया जा सकता है।

इलेक्ट्रा(Electra) के वाइस प्रेसिडेंट मार्क ऑस्मन (Marc Ausman) ने कहा, “हम भारत में EL9 विमान लाने के लिए हंच मोबिलिटी के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। यह साझेदारी भारत के परिवहन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने के लिए स्वच्छ और तेज़ विकल्प प्रदान करेगी।”

हंच मोबिलिटी(Hunch Mobility) के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित दत्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य यात्रा को सुगम बनाना और सस्ती हवाई परिवहन सेवाएं देना है। यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को इलेक्ट्रिक हवाई यात्रा का अनुभव प्रदान करने में मदद करेगी।”

यह एमओयू हवाई यात्रा के लिए नए रूट्स खोजने, EL9 विमान की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज करने, और एयर मोबिलिटी के लिए पॉलिसी सपोर्ट पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस साझेदारी से भारत में हवाई यातायात के नए अवसर खुलेंगे और एडवांस्ड एयर मोबिलिटी (AAM) इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities