दिल्ली के नरेला में बनेगी वर्ल्डक्लास ‘एजुकेशन सिटी’ DDA ने प्रतिष्ठित संस्थानों से मांगे आवेदन

दिल्ली के नरेला में बनेगी वर्ल्डक्लास ‘एजुकेशन सिटी’ DDA ने प्रतिष्ठित संस्थानों से मांगे आवेदन

दिल्ली के नरेला में बनेगी वर्ल्डक्लास ‘एजुकेशन सिटी’ DDA ने प्रतिष्ठित संस्थानों से मांगे आवेदन
दिल्ली के नरेला क्षेत्र में 61 एकड़ जमीन पर दिल्ली विकास प्राधिकरण वर्ल्डक्लास ‘एजुकेशन सिटी’ बनाने की योजना पर काम कर रहा है, जिसके लिए कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं। साथ ही एक महीने में इसका पूरा खाका भी तैयार हो जाएगा।


डीडीए ने नरेला के सेक्टर G7 और G8 में लगभग 61 एकड़ जमीन पर वर्ल्डक्लास एजुकेशन सिटी बनाने की योजना तैयार की है। डीडीए के अनुसार, यह एजुकेशन सिटी एक इंटीग्रेटेड लर्निंग कैंपस की तरह विकसित होगी, जहां स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल और वोकेशनल इंस्टिट्यूट, रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर, ट्रेनिंग और फिनिशिंग स्कूल, जैसी शिक्षण व कौशल संस्थाएं शामिल होंगी।

डीडीए अधिकारियों के बताया कि “हम नरेला सब सिटी का निर्माण कर रहे हैं, जिसके लिए नरेला सब सिटी में एजुकेशन हब और सिटी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को तैयार किया गया है।“

संस्थानों से आवेदन मांगे 
इस एजुकेशन सिटी को स्थापित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए G7 और G8 दोनों सेक्टरों में विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से आवेदन मांगे गए हैं। जिनके पास बड़े शिक्षण गतिविधियों के लिए परिसर चलाने के लिए कम से कम 10 वर्ष का अनुभव है। इस योजना के तहत इन शिक्षण संस्थानों को 55 वर्ष के लिए डीडीए लीज पर जमीन देगा।

मास्टर प्लान के मुताबिक होगी एजुकेशन सिटी डिजाइन 
इस एजुकेशन सिटी को मास्टर प्लान फॉर दिल्ली (MPD)-2021 के नियमों के तहत बनाया जाएगा। इसके अनुसार, यूनिवर्सिटी भवनों के लिए FAR 225 और अधिकतम ऊंचाई 37 मीटर निर्धारित की गई है। रेजिडेंशियल क्वार्टर्स ग्रुप हाउसिंग मानकों के अनुसार बनाए जाएंगे। कुल भूमि का सिर्फ 25% हिस्सा निर्माण के लिए इस्तेमाल होगा।

इसी संदर्भ में एलजी वी. के. सक्सेना ने कहा है कि नरेला को सिर्फ एक रिहायशी जोन के रूप में नहीं, बल्कि दिल्ली के नए विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने के बाद अब यहां मॉडर्न प्रिजन कॉम्प्लेक्स, पुलिस सुविधाएं, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स, इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट स्टेडियम और फाइव-स्टार होटल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र को आने वाले वर्षों में निवासियों और निवेशकों दोनों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities