हैप्टिक(Haptik) के सह-संस्थापक आकृत वैष और Together Fund के पूर्व प्रिंसिपल प्रत्युष चौधरी ने भारत में शुरुआती चरण के AI स्टार्टअप्स को सपोर्ट देने के लिए 75 मिलियन डॉलर का नया वेंचर फंड ‘Activate’ लॉन्च किया है। वैष ने इस लॉन्च की घोषणा X (पूर्व में ट्विटर) पर की, जहां उन्होंने बताया कि यह फंड बिलकुल शुरुआती स्तर पर मौजूद स्टार्टअप्स—यहाँ तक कि आइडियेशन स्टेज वाली कंपनियों—में भी निवेश करेगा।
एक्टिवेट (Activate) शुरुआती स्टार्टअप्स में 5 लाख डॉलर से 30 लाख डॉलर के बीच निवेश करेगा। इस फंड में दुनियाभर के कई प्रमुख AI और टेक लीडर्स बतौर लिमिटेड पार्टनर (LP) जुड़े हैं, जिनमें शामिल हैं—विनोद खोसला (Khosla Ventures), अरविंद श्रीनिवास (Perplexity), अशीष वासवानी (Essential AI), धवल श्रॉफ (Tesla AI टीम), मनोहर पलुरी (Meta), रमेश रास्कर (MIT Media Lab), श्यामल अनाडकट (OpenAI), शैलेन्द्र सिंह (Peak XV), श्रीकांत वेलमाकन्नी (Fractal), विजय शेखर शर्मा (Paytm) और विशाल मिश्रा (Columbia University)।
फंड के संस्थापकों ने कहा कि यह मजबूत वैश्विक LP नेटवर्क Activate की पोर्टफोलियो कंपनियों को AI रिसर्च, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और वैश्विक विस्तार में सहायता देगा। Activate की निवेश फिलॉसफी चार सिद्धांतों पर आधारित है—तेजी से प्रोडक्ट इटरेशन, गहरी तकनीकी समझ, मजबूत प्रोडक्ट जजमेंट और संस्थापकों के साथ नज़दीकी सहयोग।
एक्टिवेट (Activate) ने अपनी शुरुआती निवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। फंड स्थापित करने से पहले आकृत वैष और प्रत्युष चौधरी ने एंजेल निवेशक के रूप में Composio, Sri Mandir, Spry, ZuAI, Emergent, Park+, Rapidclaims और Spendflo जैसी कंपनियों में निवेश किया था।
आकृत वैष पहले Haptik के संस्थापक थे, जिसे 2019 में रिलायंस जियो ने अधिग्रहित कर लिया था। वहीं प्रत्युष चौधरी AWS में काम करने के साथ एशिया-प्रशांत क्षेत्र में GenAI कम्युनिटी में सक्रिय रहे हैं।