NPST ने टाटा म्यूचुअल फंड से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग जुटाई

NPST ने टाटा म्यूचुअल फंड से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग जुटाई

NPST ने टाटा म्यूचुअल फंड से 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग जुटाई
एनपीएसटी ने टाटा म्यूचुअल फंड से 300 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग जुटाई है, जिससे कंपनी की हिस्सेदारी 9.42% तक बढ़ गई। यह पूंजी कंपनी के वैश्विक विस्तार, तकनीकी अपग्रेड और AI-आधारित पेमेंट्स समाधान विकसित करने में उपयोग होगी।

नेटवर्क पीपल सर्विसेज टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (NPST) ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटाई है, जिसमें टाटा म्यूचुअल फंड की पूरी हिस्सेदारी शामिल रही। कंपनी ने बताया कि एनएसई और बीएसई से 14,46,500 पूर्णतः भुगतान की गई इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता को मंजूरी मिल गई है। ये शेयर 2,074 रुपये प्रति शेयर (10 रुपये फेस वैल्यू और 2,064 रुपये प्रीमियम) के भाव पर आवंटित किए गए हैं। इस आवंटन के बाद टाटा म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी बढ़कर 9.42% हो गई है।

एनपीएसटी डिजिटल पेमेंट्स और डिजिटल बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी है। 2021 में आईपीओ के जरिए 13.70 करोड़ रुपये जुटाने के बाद से कंपनी ने अपनी उपस्थिति को 6 बैंकों से बढ़ाकर 20 से अधिक विनियमित संस्थानों तक विस्तारित किया है।

कंपनी का कहना है कि नई पूंजी उत्पाद नवाचार, तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और उभरती तकनीकों में क्षमताओं को बढ़ाने में उपयोग की जाएगी। इसका एक बड़ा हिस्सा अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों में वैश्विक विस्तार पर खर्च होगा, जहां डिजिटल पेमेंट्स तेजी से बढ़ रहे हैं।

इसके अलावा, कंपनी कलेक्शंस, एम्बेडेड फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग जैसे नए बाजारों में भी अपने प्लेटफॉर्म का विस्तार करने की योजना बना रही है। एनपीएसटी संभावित अधिग्रहणों का भी मूल्यांकन कर रही है, ताकि पेमेंट्स और लेंडिंग से जुड़े क्षेत्रों में अपनी वैश्विक मौजूदगी को मजबूत कर सके।

चेयरमैन और एमडी दीपक चंद ठाकुर ने कहा, “टाटा म्यूचुअल फंड की भागीदारी हमारे विकास प्रगति पर मजबूत भरोसा दिखाती है और हमें अगले चरण की ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार करती है। हमारा लक्ष्य AI-फर्स्ट पेमेंट्स टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में विकसित होना है, जो बेहतर रिस्क कंट्रोल, उत्कृष्ट ग्राहक अनुभव और अधिक कुशल प्रोसेसिंग प्रदान करे।”

यह प्रेफरेंशियल इश्यू कंपनीज़ एक्ट 2013 और सेबी विनियमों के अनुसार प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से पूरा किया गया। कंपनी हर साल 18 बिलियन से अधिक ट्रांजैक्शंस प्रोसेस करती है और डिजिटल वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities