चाय बिस्केट ने लॉन्च किया नया शॉर्ट-सीरीज़ OTT प्लेटफॉर्म ‘Chai Shots’

चाय बिस्केट ने लॉन्च किया नया शॉर्ट-सीरीज़ OTT प्लेटफॉर्म ‘Chai Shots’

चाय बिस्केट ने लॉन्च किया नया शॉर्ट-सीरीज़ OTT प्लेटफॉर्म ‘Chai Shots’
चाय बिस्किट ने अपना नया शॉर्ट-सीरीज़ OTT प्लेटफ़ॉर्म चाय शॉट्स लॉन्च किया है, जो 2 मिनट से कम के वर्टिकल वीडियो के साथ मोबाइल दर्शकों को टारगेट करता है।

तेलुगू डिजिटल एंटरटेनमेंट ब्रांड Chai Bisket ने आधिकारिक तौर पर Chai Shots नाम का नया शॉर्ट-सीरीज़ OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसे खास तौर पर मोबाइल दर्शकों के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर वर्टिकल, स्क्रिप्टेड एपिसोड मिलेंगे जो 2 मिनट से कम के होंगे, ताकि दर्शक अपनी रोज़मर्रा की छोटी-छोटी खाली पलों में भी कहानी का आनंद ले सकें।

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने क्रिएटर्स के लिए दो बड़े इनिशिएटिव की घोषणा की। पहला है Creator Gateway, एक सबमिशन पोर्टल जहाँ क्रिएटर्स सीधे अपनी कहानियाँ पिच कर सकते हैं। कंपनी 45 दिनों के भीतर पिच से रिलीज़ तक का प्रोसेस पूरा करने का वादा करती है। दूसरा प्रमुख कदम है INR 20 करोड़ का Creator Fund, जिसे अगले 6 महीनों में 200 से अधिक क्रिएटर्स के साथ ओरिजिनल शो बनाने में लगाया जाएगा।

चाय शॉट्स (Chai Shots) खुद को भारत का पहला क्षेत्रीय शॉर्ट-सीरीज़ OTT प्लेटफॉर्म बताता है, जो मोबाइल के लिए हाई-क्वालिटी वर्टिकल कंटेंट पर फोकस करता है। यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है।

कंपनी को Info Edge Ventures और General Catalyst से 5 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग मिली है। इसके अलावा, राणा दग्गुबाती, स्विगी के फाउंडर्स, रेडबस के फाउंडर, फिजिक्सवाला, रैपिडो, डार्विनबॉक्स और विरजियो के फाउंडिंग टीम्स सहित कई नामी एंजेल इन्वेस्टर्स ने भी समर्थन दिया है।

चाय शॉट्स के सह-संस्थापक और CEO शरथ चंद्रा ने कहा, “चीन और अमेरिका जैसे बाजारों में वर्टिकल शॉर्ट ड्रामा एक मल्टीबिलियन डॉलर इंडस्ट्री बन चुका है। भारत भी इस बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। Chai Shots बड़े पर्दे और टीवी जैसे लंबे फॉर्मेट के बीच की दूरी को भरने का काम करेगा।”

सह-संस्थापक और CCO अनुराग रेड्डी ने कहा, “हम सिर्फ कंटेंट नहीं, क्रिएटर्स तैयार करते हैं। Creator Gateway और Creator Fund से हम लंबी वेटिंग को कम कर रहे हैं।” प्लेटफॉर्म शुरुआत में 75 से ज्यादा ओरिजिनल शोज़ के साथ लॉन्च हो रहा है और हर हफ्ते 2 नए शोज़ रिलीज़ करने की योजना है।

चाय शॉट्स की शुरुआत एक बड़ी तेलुगू लाइब्रेरी से हो रही है, लेकिन कंपनी हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और असमिया में भी कंटेंट तैयार कर रही है, जिससे यह जल्द ही देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities