फैबर-कास्टेल के आर्ट प्रोडक्ट्स में शामिल हुआ छोटा भीम

फैबर-कास्टेल के आर्ट प्रोडक्ट्स में शामिल हुआ छोटा भीम

फैबर-कास्टेल के आर्ट प्रोडक्ट्स में शामिल हुआ छोटा भीम
ग्रीन गोल्ड एनिमेशन और फैबर-कास्टेल इंडिया ने एक ऐतिहासिक लाइसेंसिंग साझेदारी की है, जिसके तहत छोटा भीम थीम वाले स्टूडेंट आर्ट और क्रिएटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे।

भारत की अग्रणी एनिमेशन और कैरेक्टर एंटरटेनमेंट कंपनी ग्रीन गोल्ड एनिमेशन ने फैबर-कास्टेल इंडिया के साथ एक अहम लाइसेंसिंग साझेदारी की घोषणा की है। यह वैश्विक स्टेशनरी ब्रांड फैबर-कास्टेल की पहली लाइसेंस्ड कैरेक्टर कोलैबोरेशन है, जिसके तहत भारत के सबसे लोकप्रिय एनिमेटेड किरदार छोटा भीम को स्टूडेंट आर्ट और क्रिएटिव प्रोडक्ट्स की एक खास रेंज में पेश किया जाएगा।

इस साझेदारी के पहले चरण में फैबर-कास्टेल इंडिया वॉटरकलर केक, वैक्स क्रेयॉन्स, पोस्टर कलर्स, स्केच पेन, ऑयल पेस्टल्स और विशेष रूप से डिजाइन किए गए क्रिएटिव बंडलिंग किट्स लॉन्च करेगी। इस रेंज का उद्देश्य बच्चों की कल्पनाशीलता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है, साथ ही छोटा भीम के साथ उनके गहरे भावनात्मक जुड़ाव को और मजबूत करना है।

ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के फाउंडर और सीईओ राजीव चिलका ने कहा, “छोटा भीम आज सिर्फ एक टीवी कैरेक्टर नहीं, बल्कि भारत के बच्चों के बचपन का अहम हिस्सा बन चुका है। फैबर-कास्टेल जैसे वैश्विक और प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ यह साझेदारी हमारी उस सोच को आगे बढ़ाती है, जिसमें हम छोटा भीम को सीखने और रचनात्मकता के रोज़मर्रा के अनुभवों का हिस्सा बनाना चाहते हैं।”

फैबर-कास्टेल इंडिया की डायरेक्टर-मार्केटिंग सोनाली शाह ने कहा, “छोटा भीम बच्चों के लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आइकन है। उसे हमारे भरोसेमंद आर्ट और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स के साथ जोड़कर हम बच्चों के लिए क्रिएटिविटी को और मज़ेदार व जुड़ावपूर्ण बनाना चाहते हैं, साथ ही फैबर-कास्टेल की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखेंगे।”
इस लॉन्च को डिजिटल कैंपेन, सोशल मीडिया स्टोरीटेलिंग, क्रिएटिव यूसेज कंटेंट और चुनिंदा बाजारों में रिटेल एक्टिवेशंस के जरिए 360-डिग्री प्रमोशनल सपोर्ट दिया जाएगा। दोनों कंपनियों ने संकेत दिया है कि आने वाले महीनों में छोटा भीम थीम्ड नए कैटेगरी प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जाएंगे।

हैदराबाद मुख्यालय वाली ग्रीन गोल्ड एनिमेशन भारत की वैश्विक स्तर की स्वदेशी आईपी विकसित करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है, जिसमें छोटा भीम मनोरंजन, शिक्षा और रचनात्मकता के बीच सेतु का काम कर रहा है। वहीं, 260 वर्षों से अधिक की वैश्विक विरासत वाली फैबर-कास्टेल इंडिया बच्चों और छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को इस नई साझेदारी के जरिए और मजबूत कर रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities