सैमसंग ने फर्स्ट लुक इवेंट में AI रणनीति पेश की

सैमसंग ने फर्स्ट लुक इवेंट में AI रणनीति पेश की

सैमसंग ने फर्स्ट लुक इवेंट में AI रणनीति पेश की
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने सभी डिवाइस और सेवाओं में AI को शामिल कर एक यूनिफाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुभव देने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने ‘फर्स्ट लुक’ इवेंट में नए AI-पावर्ड टीवी, गेमिंग मॉनिटर और स्मार्ट होम अप्लायंसेज़ भी पेश किए।

दक्षिण कोरियाई कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ में एकीकृत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अनुभव देने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी के सह-सीईओ टी एम रोह ने ‘फर्स्ट लुक’ इवेंट में बताया कि सैमसंग का लक्ष्य हर डिवाइस कैटेगरी में AI को शामिल कर एक यूनिफाइड AI इकोसिस्टम तैयार करना है।

सैमसंग हर साल स्मार्टफोन, टीवी, होम अप्लायंसेज़, वियरेबल्स और डिस्प्ले समेत करीब 50 करोड़ डिवाइस शिप करती है। कंपनी इन सभी में AI को गहराई से जोड़कर यूज़र्स को एक सहज और कनेक्टेड अनुभव देना चाहती है।

टी एम रोह ने कहा, “हम हर कैटेगरी, हर प्रोडक्ट और हर सर्विस में AI को एम्बेड करेंगे, ताकि यूज़र्स को एक समान AI अनुभव मिल सके।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सैमसंग का फोकस रोज़मर्रा की ज़िंदगी में उपयोगी AI इनोवेशन को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने पर है।

नवंबर में डिवाइस एक्सपीरियंस (DX) डिविजन के प्रमुख और सह-सीईओ बनाए गए रोह ने कहा कि सैमसंग की सबसे बड़ी ताकत उसका वैश्विक और कनेक्टेड डिवाइस इकोसिस्टम है। उन्होंने दावा किया कि मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के मामले में सैमसंग जैसी क्षमता किसी और कंपनी के पास नहीं है।

उन्होंने बताया कि सैमसंग की AI रणनीति ऑन-डिवाइस AI और क्लाउड-आधारित AI के संयोजन पर आधारित है। ऑन-डिवाइस AI प्राइवेसी, पर्सनलाइज़ेशन और रियल-टाइम प्रोसेसिंग में मदद करता है, जबकि क्लाउड AI जटिल कार्यों को संभालता है। यह हाइब्रिड मॉडल अलग-अलग डिवाइस पर स्मार्ट अनुभव देने की नींव है।

रोह ने यह भी कहा कि AI के क्षेत्र में पार्टनरशिप बेहद अहम है और सैमसंग कई इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मिलकर एडवांस AI क्षमताओं को विकसित कर रही है।

इवेंट में सैमसंग ने कई नए AI-पावर्ड प्रोडक्ट्स भी पेश किए। इनमें 130-इंच का माइक्रो RGB टीवी शामिल है, जो बेहद सटीक कलर रिप्रोडक्शन के लिए माइक्रो RGB AI इंजन प्रो से लैस है। इसके अलावा कंपनी ने नया ओडिसी गेमिंग मॉनिटर लाइनअप भी दिखाया, जिसमें पहला 6K 3D Odyssey G9 और नए G6 व G8 मॉडल शामिल हैं।

होम अप्लायंसेज़ सेगमेंट में, सैमसंग ने AI-सक्षम रेफ्रिजरेटर पेश किया, जिसमें Google Gemini के साथ इंटीग्रेटेड उन्नत AI विज़न सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम खाने-पीने की चीज़ों की पहचान और ट्रैकिंग को बेहतर बनाता है, जिससे ग्रोसरी मैनेजमेंट और मील प्लानिंग आसान हो जाती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities