CIEL HR Services ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 30 करोड़ रुपये  जुटाए

CIEL HR Services ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 30 करोड़ रुपये  जुटाए

CIEL HR Services ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 30 करोड़ रुपये  जुटाए
सीआईईएल एचआर सर्विसेज ने प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 27.27 लाख शेयर जारी कर ₹30 करोड़ जुटाए हैं और DRHP सेबी के पास दाखिल किया है। कंपनी का प्रस्तावित IPO ₹328.07 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 47.39 लाख शेयरों के OFS से मिलकर होगा।

सीआईईएल एचआर सर्विसेज (CIEL HR Services Limited) ने अपने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के साथ चर्चा के बाद प्री-IPO प्लेसमेंट के तहत 27,27,272 इक्विटी शेयर नकद में ₹110 प्रति शेयर (जिसमें ₹108 का शेयर प्रीमियम शामिल है) के भाव पर जारी किए हैं। इस प्लेसमेंट के जरिए कंपनी ने कुल ₹30 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी के अनुसार, इस कदम को नवंबर 2025 में हुई बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दी गई थी।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्री-IPO प्लेसमेंट के तहत 88 निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं। इनमें Pegasus India Evolving Opportunities Fund, Zoho Corporation, Standard Fireworks, 24 Mantra Organic के संस्थापक राजशेखर रेड्डी सीलम, Prime Securities, KTV Oil Mills और KTV Health Foods के प्रमोटर KTV कन्नन, Sri Kaliswari Fireworks, Pothys परिवार का फैमिली ऑफिस, AIKYAM Capital, एनएस राजन, अभिजीत भादुरी सहित अन्य निवेशक शामिल हैं।

इसके साथ ही, CIEL HR Services ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल कर दिया है। फाइलिंग दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का प्रस्तावित IPO ₹328.07 करोड़ तक के फ्रेश इश्यू का होगा, जिसे प्री-IPO प्लेसमेंट के चलते ₹30 करोड़ घटा दिया गया है। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) का हिस्सा 47,39,336 इक्विटी शेयरों तक यथावत रहेगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities