2025 में प्राइवेट कैपिटल का उछाल, VC और PE फंड्स ने रचा इतिहास

2025 में प्राइवेट कैपिटल का उछाल, VC और PE फंड्स ने रचा इतिहास

2025 में प्राइवेट कैपिटल का उछाल, VC और PE फंड्स ने रचा इतिहास
वर्ष  2025 में भारत-केंद्रित प्राइवेट कैपिटल और वेंचर फंड्स ने रिकॉर्ड स्तर पर पूंजी जुटाई, जिसमें क्रिस कैपिटल, ए91, एक्सेल, मोतीलाल ओसवाल और क्वाड्रिया जैसे बड़े नाम शामिल रहे।

क्रिस कैपिटल (ChrysCapital) का नया फंड, जिसे आमतौर पर ‘Fund X’ कहा जा रहा है, भारत-केंद्रित प्राइवेट कैपिटल व्हीकल द्वारा अब तक जुटाया गया सबसे बड़ा फंड माना जा रहा है। यह फंड प्राइवेट इक्विटी (PE) और वेंचर कैपिटल (VC) दोनों रणनीतियों को शामिल करता है और भारतीय फंडरेज़िंग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस फंड में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लिमिटेड पार्टनर्स (LPs) दोनों की भागीदारी है।

कंपनी ने 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। हालांकि क्रिस कैपिटल (ChrysCapital) पारंपरिक रूप से प्राइवेट इक्विटी और ग्रोथ कैपिटल पर अधिक केंद्रित रही है, फिर भी 2025 में भारत में वेंचर और ग्रोथ-ओरिएंटेड कैपिटल कमिटमेंट्स के लिहाज़ से यह फंड शीर्ष पर रहा।

A91 पार्टनर्स

A91 पार्टनर्स (A91 Partners) ने अप्रैल 2025 में 665 मिलियन अमेरिकी डॉलर का फंड क्लोज़ किया। यह फंड कंज़्यूमर, हेल्थकेयर, फिनटेक और टेक सेक्टर्स में ग्रोथ-स्टेज निवेश पर केंद्रित रहेगा।  ईवाई-आईवीसीए (EY-IVCA) की मंथली ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, इसे 2025 की शुरुआत में एक महीने में हुआ सबसे बड़ा व्यक्तिगत VC/वेंचर-स्टाइल फंडरेज़ माना गया।

एक्सेल इंडिया फंड (Accel India Fund)

एक्सेल पार्टनर्स (Accel Partners) ने दो अलग-अलग 650 मिलियन अमेरिकी डॉलर के फंड लॉन्च किए—एक भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए (2025 में) और दूसरा यूरोप व इज़राइल के लिए (2024 में)।

भारत वाला फंड 2025 में क्लोज़ हुए शीर्ष VC फंड्स में शामिल है, जिसका निवेश फोकस AI, कंज़्यूमर, फिनटेक और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स पर रहेगा।

 

एक्सेल (Accel) के पार्टनर्स ने एक बयान में कहा, “भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। अगले दशक में भारत की GDP लगभग 8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जिसे बढ़ती आय, डिजिटल अपनाने और सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार निवेश का समर्थन मिलेगा। यह विकास उद्यमियों के लिए वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक समाधान बनाने के नए अवसर खोलेगा, साथ ही स्थानीय चुनौतियों का समाधान भी करेगा।”

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स (Alternates) ने 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं, जिसे इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड V (India Business Excellence Fund V) नाम दिया गया है। यह 2025 के दौरान सबसे बड़े VC/अल्टरनेट्स फंडरेज़ में से एक है। यह फंड विभिन्न सेक्टर्स में मिड-मार्केट ग्रोथ निवेश पर केंद्रित है।

मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स (Motilal Oswal Alternates) के फाउंडर और चेयरमैन विशाल तुलस्यान ने कहा, “आमतौर पर वही विजेता बनते हैं जो लंबी अवधि की ग्रोथ दिखाते हैं। इसके लिए QGLP में बिज़नेस और मैनेजमेंट की गुणवत्ता (Q) बेहद अहम होती है। पिछले दो दशकों में हमें ऐसे प्रमोटर्स और कंपनियों के साथ साझेदारी करने का अवसर मिला है जो अपने-अपने उद्योगों का भविष्य गढ़ रहे हैं। हमारा फंड AU, Dixon और यूनो मिंडा (Uno Minda) जैसी कई कंपनियों का पहला संस्थागत निवेशक रहा है, जो निवेश के समय 100 मिलियन डॉलर से भी छोटी थीं और आज 5–10 अरब डॉलर से अधिक की कंपनियाँ बन चुकी हैं।”

क्वाड्रिया कैपिटल (Quadria Capital)

क्वाड्रिया कैपिटल (Quadria Capital) का Fund III, जिसकी वैल्यू लगभग 1.07 अरब अमेरिकी डॉलर है, खासतौर पर हेल्थकेयर और उससे जुड़े ग्रोथ निवेशों में सबसे बड़े फंडरेज़ में से एक बन गया है।

कंपनी के अनुसार, यह ओवरसब्सक्राइब्ड फंड 954 मिलियन डॉलर की प्राइमरी कमिटमेंट्स और 114 मिलियन डॉलर की को-इनवेस्टमेंट कमिटमेंट्स से बना है। इसके अलावा, निवेश अवधि के दौरान 300 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त को-इनवेस्टमेंट क्षमता भी अनुमानित है। इस तरह पूरी तरह तैनाती के बाद कुल कमिटेड कैपिटल लगभग 1.3 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह नया फंड 2020 में जुटाए गए कंपनी के पिछले 600 मिलियन डॉलर के फंड की तुलना में लगभग 60 प्रतिशत बड़ा है।

क्वाड्रिया कैपिटल (Quadria Capital) के को-फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर अबरार मीर ने कहा, “हाल के वर्षों के सबसे चुनौतीपूर्ण फंडरेज़िंग माहौल के बीच Fund III का क्लोज़ होना हमारी रणनीति और मिशन की मजबूत पुष्टि करता है। यह एशियाई हेल्थकेयर में मौजूद परिवर्तनकारी अवसरों पर वैश्विक निवेशकों के गहरे विश्वास को दर्शाता है, जहाँ सामाजिक प्रभाव और वित्तीय प्रदर्शन साथ-साथ चलते हैं।”

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities