Gargi ने 2026 की शुरुआत चार नए ज्वेलरी स्टोर्स से की

Gargi ने 2026 की शुरुआत चार नए ज्वेलरी स्टोर्स से की

Gargi ने 2026 की शुरुआत चार नए ज्वेलरी स्टोर्स से की
गार्गी बॉय पी.एन. गाडगिल एंड संस ने 2026 की शुरुआत वसई–नालासोपारा, उदयपुर, भोपाल और कल्याण में चार नए फैशन ज्वेलरी स्टोर्स के उद्घाटन के साथ की।

गार्गी बॉय पी.एन. गाडगिल एंड संस (Gargi by P.N. Gadgil & Sons) ने वर्ष 2026 की शुरुआत भारत के चार शहरों में नए फैशन ज्वेलरी स्टोर्स के उद्घाटन के साथ की है। खास बात यह रही कि इन सभी स्टोर्स का उद्घाटन महिलाओं द्वारा किया गया, जो ब्रांड की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता और उसके मूल दर्शन को दर्शाता है।

नए स्टोर्स वसई–नालासोपारा, उदयपुर, भोपाल और कल्याण में खोले गए हैं। ये सभी लोकेशन उच्च फुटफॉल वाले शहरी और उभरते रिटेल बाजारों में ब्रांड की मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप हैं। यह विस्तार न केवल भौगोलिक वृद्धि को दर्शाता है, बल्कि मूल्यों पर आधारित रिटेल अप्रोच को भी मजबूत करता है।

इस मौके पर Gargi by P.N. Gadgil & Sons के को-फाउंडर आदित्य मोडक ने कहा कि 2026 की शुरुआत चार नए और जीवंत बाजारों में ब्रांड की समकालीन फैशन ज्वेलरी पहुंचाकर करना उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि हर स्टोर का उद्घाटन महिलाओं द्वारा कराना एक सोच-समझकर लिया गया निर्णय था, जो Gargi के डीएनए को दर्शाता है। उनके अनुसार, महिलाओं की भूमिका हमेशा से ब्रांड की डिजाइन सोच और ग्राहक जुड़ाव के केंद्र में रही है।

वसई–विरार क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए नालासोपारा ईस्ट में न्यू लिंक रोड स्थित द कैपिटल (लेक शोर मॉल के पास) में स्टोर खोला गया है। राजस्थान में Gargi ने NH-8 पर स्थित नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर में प्रवेश किया है। वहीं मध्य भारत में DB सिटी मॉल, भोपाल में नया स्टोर लॉन्च किया गया है। कल्याण में सहजानंद चौक स्थित सन सोमन स्क्वेयर का आउटलेट ठाणे जिले के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा।

इन सभी स्टोर्स में Gargi की क्यूरेटेड फैशन ज्वेलरी रेंज उपलब्ध है, जो पारंपरिक भारतीय कला और आधुनिक डिजाइनों का खूबसूरत मेल प्रस्तुत करती है। प्रमुख रिटेल हब्स में स्थित ये स्टोर्स ग्राहकों को बेहतर और प्रीमियम शॉपिंग अनुभव देने के उद्देश्य से चुने गए हैं।

इन चार नए स्टोर्स के साथ Gargi by P.N. Gadgil & Sons ने अपने रिटेल विस्तार को और तेज़ किया है, जिससे देशभर में फैशन-फॉरवर्ड ज्वेलरी ग्राहकों के बीच इसकी पकड़ मजबूत हो रही है, साथ ही महिला-नेतृत्व वाले समावेशी विकास की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई है।

 

 

Entrepreneur Blog Source Link This article was originally published by the Franchiseindia.com. To read the full version, visit here Entrepreneur Blog Link
Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities