इस साल दशहरा और दिवाली एक ही महीने में आने के साथ-साथ जीएसटी दरों में कटौती से टू-व्हीलर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस त्योहार सीज़न में टू-व्हीलर बिक्री में सालाना 22% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
ग्रामीण इलाकों में बेहतर मांग, आसान फाइनेंसिंग और सस्ती कीमतों ने ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। डीलरों ने बताया कि यह पिछले कई वर्षों का सबसे बेहतरीन फेस्टिव सीज़न रहा, जिसमें कम्यूटर बाइक, स्कूटर और इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में तेजी आई।
बजाज ऑटो ने बताया कि जीएसटी दरों में बदलाव और उत्सव के माहौल ने बिक्री को नई ऊंचाई दी। कंपनी का वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में राजस्व 15,000 करोड़ रुपये रहा, जो प्रीमियम बाइक्स और कमर्शियल व्हीकल्स की डबल-डिजिट ग्रोथ से समर्थित था। अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट्स में भी मजबूत बढ़ोतरी दर्ज हुई।
वहीं, टीवीएस मोटर ने भी रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस दिया। सितंबर 2025 की तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 11,905 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 9,228 करोड़ के मुकाबले 29% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी ने 15.07 लाख वाहनों की बिक्री की, जो अब तक की सबसे ज्यादा तिमाही बिक्री रही।
FADA ने बताया कि ग्राहकों की पूछताछ और बुकिंग्स में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। कई लोगों ने कम जीएसटी दरों और फेस्टिव ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए खरीदारी पहले ही कर ली।
प्रिमस पार्टनर्स के सलाहकार अनुराग सिंह ने कहा, “बजाज और टीवीएस दोनों के लिए दूसरी तिमाही बेहद अच्छी रही है। सभी सेगमेंट्स में ग्रोथ दिखी है, और दोनों कंपनियां ईवी और फ्यूचर पोर्टफोलियो में निवेश बढ़ा रही हैं।”
डीलरों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी मांग बनी रहेगी, क्योंकि ग्रामीण बाजार, शादियों का सीज़न और जीएसटी के फायदे बिक्री को सपोर्ट करते रहेंगे।