हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Highway Infrastructure Limited) को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AICTSL) से 1.96 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को इंदौर के नयता मुंडला इलाके में ई-बस चार्जिंग के लिए बिजली का ढांचा तैयार करना होगा।
यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री ई-बस सेवा (PM E-Bus Seva) योजना के तहत किया जाएगा, जिसका मकसद शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देना है। कॉन्ट्रैक्ट 15 अक्टूबर 2025 को साइन हुआ और 28 अक्टूबर 2025 को इसकी आधिकारिक मंजूरी दी गई।
कंपनी चार महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा करेगी। इसके लिए उसे 3% रकम परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में और 13% बैंक गारंटी के रूप में जमा करनी होगी।
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बताया कि यह एक घरेलू प्रोजेक्ट है, जिसमें किसी प्रमोटर या उनके समूह की कोई भूमिका नहीं है।
कंपनी टोल वसूली, सड़क और पुल निर्माण जैसे काम करती है। यह दिल्ली-Meerut एक्सप्रेसवे पर आधुनिक ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) तकनीक और डिजिटल भुगतान प्रणाली का उपयोग करने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है।
31 अगस्त 2024 तक कंपनी 63 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है और 20 प्रोजेक्ट पर काम जारी है। 1995 में ‘हाईवे एंटरप्राइजेज’ नाम से शुरू हुई यह कंपनी 2006 में प्राइवेट लिमिटेड और 2018 में पब्लिक कंपनी बनी। अगस्त 2025 में इसने सफलतापूर्वक अपना आईपीओ जारी किया और बीएसई व एनएसई पर सूचीबद्ध हुई।