होंडा की 0 सीरीज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल भारत में करेगी डेब्यू

होंडा की 0 सीरीज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल भारत में करेगी डेब्यू

होंडा की 0 सीरीज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल भारत में करेगी डेब्यू
होंडा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Honda 0 Series को अगले साल भारत में लॉन्च करेगी, जो कंपनी की पहली प्रीमियम ईवी होगी। यह एसयूवी होंडा की ग्लोबल 0 सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

होंडा अगले साल अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Honda 0 Series SUV को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी को पहली बार CES 2025 में लास वेगास में कॉन्सेप्ट रूप में पेश किया गया था और अब यह जापान मोबिलिटी शो 2025 में एशिया में अपना डेब्यू कर रही है।

होंडा की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने कॉन्सेप्ट की तरह ही स्लीक और एयरोडायनामिक डिजाइन को बरकरार रखेगी। यह कंपनी की नई ग्लोबल ईवी डिजाइन दिशा का प्रतीक होगी। भारत में यह एसयूवी कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आयात की जाएगी और इसे प्रीमियम सेगमेंट में पोजिशन किया जाएगा। यह भारत में होंडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसके बाद कंपनी 2027 में Honda 0 α (Alpha) नाम की छोटी, भारत में बनी ईवी लॉन्च करेगी।

टोक्यो में प्रदर्शित होंडा 0 सीरीज़ कॉन्सेप्ट का डिजाइन कंपनी के “Thin, Light, and Wise” दर्शन पर आधारित है। इसका मतलब है हल्का वजन, बेहतर एयरोडायनमिक्स और अधिक दक्षता। इसका स्मूद बॉडी डिज़ाइन, बड़े ग्लास एरिया वाला एयर्री केबिन, और यू-शेप्ड एलईडी टेललाइट बार इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं।

होंडा ने कहा है कि 0 सीरीज़ के सभी मॉडल ऑल-न्यू ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित बॉर्न-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे। इसके तहत आने वाले सालों में कंपनी कई नए बैटरी-इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी।

सॉफ्टवेयर के मामले में भी यह सीरीज़ खास होगी। होंडा ने बताया कि 0 सीरीज़ के सभी वाहन सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स (SDVs) होंगे, जिनमें नया ASIMO OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। यह सिस्टम गाड़ी के सभी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECUs) को जोड़कर उन्नत ड्राइवर-असिस्ट फीचर्स, इंफोटेनमेंट और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स को सपोर्ट करेगा।

हालांकि होंडा ने अभी तक इस एसयूवी के तकनीकी स्पेसिफिकेशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन इसका आकार किया EV6 और ह्यूंदै आयोनिक 5 जैसा बताया जा रहा है। इसमें लॉन्ग व्हीलबेस, शॉर्ट ओवरहैंग्स, और फ्लैट फ्लोर डिजाइन होगा ताकि केबिन स्पेस अधिक मिल सके।

प्रोडक्शन मॉडल में कॉन्सेप्ट की तरह ही एयरोडायनमिक सिल्हूट, मिनिमलिस्ट फ्रंट डिजाइन, और डिस्टिंक्टिव एलईडी लाइटिंग देखने को मिलेगी। यह एसयूवी होंडा की ग्लोबल इलेक्ट्रिक विज़न का प्रतीक बनेगी।

भारत में लॉन्च होने पर यह होंडा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश की जाएगी। कीमत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके CBU आयात और प्रीमियम पोजिशनिंग को देखते हुए इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। यह सीधे तौर पर किया EV6 और ह्यूंदै आयोनिक 5 से मुकाबला करेगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities