आईआईटी (IIT) इंदौर में DHN HealthTech Innovation Challenge 2025 का डेमो डे आयोजित किया गया, जहां देशभर के हेल्थटेक स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशन पेश किए। यह कार्यक्रम DHN और IITI Drishti CPS Foundation द्वारा आयोजित किया गया।
फाइनल राउंड में Ivory को 2025 का बेस्ट हेल्थटेक स्टार्टअप चुना गया और इसे इसाक जॉन ने शुरू किया है। इसने ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म बनाया है जो इंटरएक्टिव टूल्स की मदद से cognitive decline यानी दिमागी क्षमता कम होने के शुरुआती लक्षणों का पता लगाता है।
क्योरबे टेक्नोलॉजीज (Curebay Technologies (Oralcare), जो ग्रामीण क्षेत्रों में हाइब्रिड हेल्थकेयर मॉडल पर काम करती है और इसका फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया। Plus91 Technologies को सेकंड रनर-अप का स्थान मिला।
इस चैलेंज में AI आधारित डायग्नोस्टिक्स, कॉग्निटिव हेल्थ, डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स और हाइब्रिड केयर मॉडल जैसे क्षेत्रों से कई स्टार्टअप्स ने आवेदन भेजे थे। यह कार्यक्रम W Health Ventures, CDAC, iCreate और AWS के सहयोग से हुआ। साथ ही यह India AI Impact Summit 2026 का आधिकारिक प्री-सम्मिट इवेंट भी रहा। डेमो डे में पाँच फाइनलिस्ट Ivory, Plus91, HeyDoc AI, BrainSight AI और Curebay Technologies ने अपने इनोवेशन पेश किए।
डीएचएन (DHN) और स्केलहेल्थटेक (ScaleHealthTech) के संस्थापक और सीईओ विश्नु सक्सेना ने कहा कि भारत में हेल्थटेक अब प्रयोग नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर लागू किए जा सकने वाले समाधान बन चुका है। वहीं IITI Drishti CPS Foundation के सीईओ आदित्य व्यास ने कहा कि विजेता स्टार्टअप ने अपनी क्लिनिकल उपयोगिता, डिजिटल हेल्थ सिस्टम से जुड़ने की क्षमता और बड़े स्तर पर असर डालने की योग्यता के कारण सबसे अलग पहचान बनाई।