लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने 250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की

लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने 250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की

लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने 250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की
लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने रिटेल विस्तार और सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए 250 करोड़ फंड जुटाने की योजना की घोषणा की है।

भारत की अग्रणी लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स ने अपने विस्तार और सप्लाई-चेन को मजबूत करने के लिए ₹250 करोड़ जुटाने की योजना का ऐलान किया है। मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी इस पूंजी का उपयोग इन-हाउस डायमंड ग्रोइंग और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताएं विकसित करने में करेगी, जिससे बाहरी सप्लायर्स पर निर्भरता कम होगी और लागत, गुणवत्ता व प्रोडक्ट डिलीवरी पर बेहतर नियंत्रण मिल सकेगा।

वर्ष 2019 में पूजा माधवन द्वारा स्थापित लिमलाइट, लैब-ग्रोन डायमंड सेगमेंट में तेजी से उभरता ब्रांड है, जिसकी मौजूदगी 45 से अधिक शहरों में 90+ टचपॉइंट्स के साथ है, जिनमें 50 से ज्यादा एक्सक्लूसिव स्टोर्स शामिल हैं।

कंपनी का लक्ष्य 2027 तक अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाकर 200 करना है। टिकाऊ, पारदर्शी और आधुनिक डिज़ाइन पर फोकस करते हुए, लिमलाइट युवा उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रही है और यह कदम ब्रांड को वैश्विक ज्वेलरी खिलाड़ी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities