देशभर में तेजी से अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रही Limelight Lab Grown Diamonds ने मेरठ में अपना नया एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च किया है। इस नए उद्घाटन के साथ ब्रांड अब भारत के 45+ शहरों में 50+ एक्सक्लूसिव स्टोर्स और 40+ शॉप-इन-शॉप मॉडल के साथ देश की अग्रणी लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी कंपनी के तौर पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर चुकी है।
बेगम ब्रिज रोड स्थित इस स्टोर का उद्घाटन डायरेक्टर करम चावला और क्षेत्रीय पार्टनर्स दीपक जैन एवं दीपांशु जैन ने किया। स्टोर का डिजाइन लाइमलाइट की मिनिमल और मॉडर्न थीम पर आधारित है, जहां सॉलिटेयर, स्टेटमेंट नेकलेस, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और डेली-वियर ज्वेलरी सहित कई प्रीमियम कलेक्शन प्रदर्शित किए गए हैं।
स्टोर लॉन्च के अवसर पर कंपनी ने खास ऑफर की घोषणा की है डायमंड वैल्यू पर 15% की छूट + मेकिंग चार्ज पर 15% की छूट, और ₹1 लाख से अधिक की खरीदारी पर फ्री गोल्ड कॉइन।
लाइमलाइट की फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा शेट माधवन ने कहा, “Meerut हमारे विस्तार सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उत्तर प्रदेश में मॉडर्न डायमंड ज्वेलरी की मांग तेज़ी से बढ़ रही है और लैब ग्रोन डायमंड्स को लेकर उपभोक्ताओं का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। हमारा लक्ष्य है कि लैब ग्रोन डायमंड्स को देश में एक प्रोग्रेसिव और पसंदीदा विकल्प बनाया जाए।”
डायरेक्टर करम चावला ने कहा कि मेरठ और उत्तर भारत के उपभोक्ता अब मॉडर्न लग्जरी और सस्टेनेबल ज्वेलरी विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं, और यह स्टोर उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
क्षेत्रीय पार्टनर दीपक जैन ने कहा कि मेरठ के उपभोक्ता उच्च गुणवत्ता और कंटेम्पररी डिजाइन को पसंद करते हैं, और लाइमलाइट का इनोवेशन और पारदर्शिता पर फोकस उनसे अच्छी तरह जुड़ता है।
मेरठ स्टोर के साथ, Limelight Lab Grown Diamonds भारत में लैब ग्रोन डायमंड्स के सबसे बड़े रिटेल नेटवर्क को और आगे बढ़ा रहा है। कंपनी सस्टेनेबल और सर्टिफाइड CVD डायमंड्स के साथ उपभोक्ताओं को आधुनिक और प्रीमियम ज्वेलरी का अनुभव प्रदान कर रही है।