एम3एम इंडिया ने खेल के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए इंडियन पिकलबॉल लीग (IPBL) की एनसीआर फ्रेंचाइज़ खरीद ली है। इस टीम का नाम कैपिटल वॉरियर्स गुरुग्राम होगा, जिसे पायल कनोडिया और ऐश्वर्या बंसल संभालेंगी।
पिकलबॉल एक नया और तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है, जो टेनिस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन का मिश्रण है। इसे छोटे कोर्ट पर पैडल और हल्की प्लास्टिक बॉल से खेला जाता है।
यह एम3एम फैमिली ऑफिस का दूसरा बड़ा निवेश है। इससे पहले उन्होंने ब्यूटी-टेक प्लेटफॉर्म Kult में 20 मिलियन डॉलर निवेश कर 55% हिस्सेदारी हासिल की थी।
कंपनी पूरे देश में 50 पिकलबॉल कोर्ट बनाने की योजना भी बना रही है, ताकि खासकर गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को इस खेल में ट्रेनिंग दी जा सके। एम3एम इंडिया दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रियल स्टेट डेवलपर्स में से एक है।