मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने एनसीआर में दो नई ईवी डीलरशिप शुरू की

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने एनसीआर में दो नई ईवी डीलरशिप शुरू की

मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने एनसीआर में दो नई ईवी डीलरशिप शुरू की
मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने उत्तर दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में नई e-SCV और e-3W डीलरशिप शुरू कर एनसीआर में अपनी मौजूदगी और मजबूत की है। यह विस्तार क्षेत्र में बढ़ती इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की मांग और शहरी लॉजिस्टिक्स को सपोर्ट देने पर केंद्रित है।

मुरुगप्पा ग्रुप की क्लीन मोबिलिटी इकाई मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करते हुए उत्तर दिल्ली के लिबासपुर में इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (e-SCV) डीलरशिप और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (e-3W) डीलरशिप लॉन्च की है। यह विस्तार ऐसे समय में किया गया है जब एनसीआर देश के सबसे सक्रिय इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल बाजारों में से एक के रूप में उभर रहा है।

एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाए जाने के पीछे शहरी लॉजिस्टिक्स, साझा यात्री परिवहन और इंट्रा-सिटी फ्लीट संचालन की बढ़ती मांग अहम भूमिका निभा रही है। इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन अब पायलट प्रोजेक्ट से निकलकर नियमित व्यावसायिक उपयोग की ओर बढ़ रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा स्थित e-3W डीलरशिप, जिसे विगसंस ऑटोमोबाइल्स संचालित कर रही है, लास्ट-माइल यात्री और कार्गो सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेगी। यहां मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो और सुपर कार्गो मॉडल उपलब्ध होंगे। डीलरशिप में प्रशिक्षित ईवी तकनीशियनों के साथ सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद है, जिससे तेजी से सर्विस और अधिक वाहन अपटाइम सुनिश्चित किया जा सकेगा।

वहीं, उत्तर दिल्ली की e-SCV डीलरशिप, जिसे एक्शन वोल्ट व्हील्स (एक्शन अर्थ मूवर्स ग्रुप) संचालित कर रहा है, मिड-माइल और इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स में इलेक्ट्रिक एससीवी तैनात करने वाले व्यवसायों को सेवाएं प्रदान करेगी। यह डीलरशिप ई-कॉमर्स, एफएमसीजी वितरण और शहरी माल परिवहन जैसे उपयोग मामलों के लिए तैयार की गई है, जिसमें फ्लीट ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप आफ्टर-सेल्स और वर्कशॉप सुविधाएं शामिल हैं।

इन डीलरशिप के उद्घाटन अवसर पर टीआई क्लीन मोबिलिटी के वरिष्ठ नेतृत्व, जिनमें अरुण मुरुगप्पन (चेयरमैन, मोंट्रा इलेक्ट्रिक), जलज गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर), साजू नायर (सीईओ – e-SCV) और दीपेंद्र शर्मा (सीईओ – e-3W) शामिल थे, मौजूद रहे। यह उपस्थिति कंपनी की राष्ट्रीय विस्तार रणनीति में एनसीआर के महत्व को दर्शाती है।

अरुण मुरुगप्पन ने कहा, “इलेक्ट्रिक कमर्शियल मोबिलिटी की ओर बदलाव केवल उत्पाद परिवर्तन नहीं, बल्कि एक संस्थागत परिवर्तन है। इसके सफल विस्तार के लिए मजबूत और भरोसेमंद इकोसिस्टम का निर्माण आवश्यक है, जो गुणवत्ता, सेवा और दीर्घकालिक स्वामित्व भरोसे पर आधारित हो।”

वहीं, जलज गुप्ता ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों के लिए एक रणनीतिक बाजार है, जहां अपनाने की गति वास्तविक व्यावसायिक उपयोग मामलों से आ रही है। हमारा लक्ष्य ऐसा नेटवर्क तैयार करना है, जो इस पैमाने को भरोसेमंद रिटेल पार्टनर्स और मजबूत सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए सपोर्ट दे सके।”

मोंट्रा इलेक्ट्रिक का यह विस्तार उन बाजारों में रिटेल और सर्विस नेटवर्क को मजबूत करने की उसकी व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जहां कमर्शियल ईवी अपनाने की गहराई बढ़ रही है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में एनसीआर उसके सतत विकास का एक प्रमुख केंद्र बना रहेगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities