नोएडा के सेक्टर 75 में स्थित प्रमुख रिटेल डेस्टिनेशन Spectrum @Metro (स्पेक्ट्रम @मेट्रो) ने अपने Phase 2 (फेज 2) डेवलपमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर नया लक्मे सैलून (Lakmé Salon) खोला है। यह नया सलोन मॉल की ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं को और मजबूत करता है और रिटेल मिक्स को और विविध बनाता है।
नए सलोन में पुरुष और महिलाओं के लिए स्किनकेयर ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, ब्राइडल सर्विसेज और रोज़मर्रा की ग्रूमिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। आधुनिक और स्टाइलिश वातावरण में पेश की जाने वाली ये सेवाएं ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव प्रदान करेंगी।
स्पेक्ट्रम @मेट्रो (Spectrum @Metro) के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग अजेन्द्र सिंह ने कहा, “Lakmé Salon को Spectrum @Metro में पाकर हमें बहुत खुशी है। यह हमारे ब्यूटी और वेलनेस ऑफ़रिंग्स के लिए बेहतरीन जोड़ है और हमारे विज़िटर्स के लिए मॉल को एक संपूर्ण लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनाता है।”
लक्मे सैलून (Lakmé Salon) के आगमन के साथ स्पेक्ट्रम @मेट्रो अब फैशन, वेलनेस और लाइफस्टाइल का एक कॉम्पलीट डेस्टिनेशन बन गया है, जो नोएडा में शॉपिंग अनुभव को और प्रेरणादायक और आनंदमय बनाता है।