उद्यमिता आधारित सैलून चेन नेचुरल्स (Naturals) ने लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीलीला को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। इस साझेदारी के जरिए कंपनी युवाओं और महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं, खासतौर पर जेन Z और मिलेनियल्स, के बीच अपनी अपील को और मजबूत करना चाहती है।
चेन्नई स्थित नेचुरल्स का लक्ष्य वर्ष 2026 के अंत तक 1,000 उद्यमियों को सशक्त बनाना और 15,000 से अधिक स्टाइलिस्ट रोजगार सृजित करना है। नेचुरल्स की संस्थापक के. वीणा ने कहा कि कंपनी ऐसे चेहरे की तलाश में थी जो युवा, ऊर्जावान और प्रेरणादायक हो, और श्रीलीला इस सोच पर पूरी तरह खरी उतरती हैं।
उन्होंने आगे बताया कि नेचुरल्स देशभर में अपने विस्तार को लगातार बढ़ाएगा और संगठित, उच्च गुणवत्ता वाली सेवा ब्रांड्स के जरिए भारत की विकास क्षमता को साकार करेगा। बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू करने वाली श्रीलीला ने 2019 में फिल्म किस से मुख्य भूमिका में डेब्यू किया था और इसके बाद भगवंत केसरी और गुंटूर कारम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।