ग्लैमर से बिज़नेस तक: लारा दत्ता की उद्यमिता यात्रा

ग्लैमर से बिज़नेस तक: लारा दत्ता की उद्यमिता यात्रा

ग्लैमर से बिज़नेस तक: लारा दत्ता की उद्यमिता यात्रा
लारा दत्ता ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड Arias के तहत Shisen Fox के साथ मिलकर एक नया आईवियर कलेक्शन लॉन्च किया है, जो भारतीय फिट और आधुनिक तकनीक पर आधारित है।

लारा दत्ता इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से लेकर अंदाज़, नो एंट्री, पार्टनर और हाउसफुल जैसी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने तक, उन्होंने ग्लैमर और दमदार कंटेंट के बीच संतुलन बनाए रखा। यही सोच बीते कुछ वर्षों में उनके उद्यमिता के सफर में भी काम आई है। लारा ने चुपचाप अपने देसी लाइफस्टाइल ब्रांड Arias को आकार दिया है, जो उनकी रचनात्मकता और स्टाइल को दर्शाता है।

उनका नया कदम, Shisen Fox के साथ मिलकर शुरू किया गया आईवियर कलेक्शन, उनके करियर का एक स्वाभाविक विस्तार है। लारा के लिए आईवियर सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि व्यक्तिगत, उपयोगी और उनकी पहचान का हिस्सा है।

वह कहती हैं, “जब हम किसी आईवियर पार्टनर की तलाश कर रहे थे और Shisen Fox सामने आया, तो मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित इस बात ने किया कि एक चश्मा बनाने में कितनी बारीकी से काम किया गया। इसे सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि व्यक्ति के एक्सटेंशन की तरह देखा गया।”

लारा बताती हैं कि वह डिजाइन प्रोसेस के हर पहलू में शामिल रहीं। “मुझे जापानी टेक्नोलॉजी और भारतीय चेहरे के अनुरूप डिजाइन का मेल बेहद पसंद आया। ये चश्मे नाक पर आराम से फिट होते हैं और बार-बार फिसलते नहीं,” वह कहती हैं।

फिट के साथ-साथ यह कलेक्शन बहुमुखी विकल्पों पर भी जोर देता है। इसमें सनग्लासेस, प्रिस्क्रिप्शन आईवियर, प्रोग्रेसिव लेंस, टिंटेड ऑप्शन और इंटरचेंजेबल स्टाइल्स शामिल हैं। लारा का मानना है कि आईवियर को फैशन की तरह एंजॉय किया जाना चाहिए। “हम ऐसा कलेक्शन बनाना चाहते थे, जिसमें आप अपने मूड के हिसाब से आईवियर चुन सकें—आइकॉनिक, एलिगेंट, क्लासिक, स्टाइलिश और साथ ही किफायती।”

इस लॉन्च के साथ Arias के बिज़नेस मॉडल का विस्तार भी साफ दिखता है। ब्रांड अब सिर्फ ब्यूटी तक सीमित नहीं है, बल्कि स्किनकेयर, फ्रेगरेंस, किड्स क्लोदिंग, होम प्रोडक्ट्स और अब आईवियर तक फैल चुका है। लारा कहती हैं, “हम अगले कुछ वर्षों में Arias को लगातार आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगले क्वार्टर में तीन से चार नए वर्टिकल जोड़ने की योजना है।”

आईवियर मार्केट के तेज़ी से बढ़ने पर बात करते हुए वह कहती हैं, “पहले भारत में लोग सिर्फ एक सनग्लास रखते थे। आज लोग 20 जींस और 20 स्नीकर्स रखते हैं, और अब आईवियर वॉर्डरोब भी बना रहे हैं। यह चेहरे पर पहनी जाने वाली एक्सेसरी है, जो पूरे लुक और पर्सनैलिटी को बदल देती है।”

लारा अपने फिल्मी अनुभव को ग्राहकों को समझने में मददगार मानती हैं। “सबसे बड़ा सबक यही है—अपने दर्शक को जानो। फिल्म हो या बिज़नेस, जब आप अपने ऑडियंस को समझते हैं और ईमानदार रहते हैं, तभी कुछ सच्चा बनता है।”

सेलेब्रिटी-लेड ब्रांड्स के लिए प्रामाणिकता को वह बेहद ज़रूरी मानती हैं। “मेरे लिए ऑथेंटिसिटी का मतलब है भरोसा और क्वालिटी। Arias का कोई भी प्रोडक्ट उठाइए, आपको उसकी गुणवत्ता पर भरोसा होगा।”

फिल्मों, OTT प्रोजेक्ट्स, परिवार और बिज़नेस को साथ संभालने के सवाल पर वह अनुशासन को श्रेय देती हैं। “मेरे दिन 24 घंटों में 25 घंटे के होते हैं,” वह हंसते हुए कहती हैं।

महिला उद्यमियों को सलाह देते हुए लारा कहती हैं, “होमवर्क ज़रूर करें। अपने कस्टमर को गहराई से समझें—उनकी ज़रूरतें और सोच। एक बार यह सही हो जाए, बाकी सब अपने आप ठीक हो जाता है।”

दो दशकों बाद भी लारा दत्ता खुद को नए रूप में गढ़ती जा रही हैं। एक अभिनेत्री से ब्रांड फाउंडर और उद्यमी तक का उनका सफर इस बात का उदाहरण है कि कैसे अनुभव, प्रामाणिकता और अनुशासन के साथ एक मजबूत और भरोसेमंद ब्रांड बनाया जा सकता है।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities