महिलाओं के एथनिक फैशन ब्रांड लक्षिता की वेगास मॉल में एंट्री

महिलाओं के एथनिक फैशन ब्रांड लक्षिता की वेगास मॉल में एंट्री

महिलाओं के एथनिक फैशन ब्रांड लक्षिता की वेगास मॉल में एंट्री
द्वारका के वेगास मॉल में महिलाओं के एथनिक और फ्यूज़न वियर ब्रांड लक्षिता का नया स्टोर शुरू किया गया है। यह लॉन्च मॉल की प्रीमियम फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स को एक ही छत के नीचे लाने की रणनीति को मजबूत करता है।

वेगास मॉल ने अपने फैशन पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए महिलाओं के एथनिक और फ्यूज़न वियर ब्रांड लक्षिता (Lakshita) का नया स्टोर शुरू किया है। मॉल के दूसरे फ्लोर पर खुले इस स्टोर के साथ वेगास मॉल ने खुद को सब-सिटी के एक प्रमुख फैशन और लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन के रूप में और सुदृढ़ किया है।

लक्षिता पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों के संयोजन के लिए जानी जाती है। यहां फेस्टिव वियर, फ्यूज़न आउटफिट्स, रोज़मर्रा के एथनिक परिधान और सीज़नल कलेक्शंस की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। आधुनिक लेआउट और आकर्षक माहौल के साथ तैयार किया गया यह स्टोर द्वारका और आसपास के इलाकों की महिला ग्राहकों को बेहतर शॉपिंग अनुभव देने का लक्ष्य रखता है।

इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए वेगास मॉल के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने कहा कि यह कदम ग्राहकों के लिए विविध और प्रीमियम रिटेल ब्रांड्स उपलब्ध कराने की मॉल की रणनीति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि लक्षिता की कारीगरी और आधुनिक डिज़ाइन सोच, आज के उपभोक्ताओं की बदलती फैशन पसंद के अनुरूप है।

इस नए स्टोर के जुड़ने के साथ, वेगास मॉल फैशन, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट और फूड एंड बेवरेज ब्रांड्स का अपना मिश्रण लगातार बढ़ा रहा है, जिससे एक ही छत के नीचे उच्च-गुणवत्ता वाला संपूर्ण रिटेल अनुभव प्रदान करने की उसकी प्रतिबद्धता और मजबूत होती है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities