हैदराबाद में अपनी रिटेल मौजूदगी को मजबूत करते हुए अपैरल ग्रुप इंडिया (Apparel Group India) ने नए खुले लेक शोर मॉल (कुकटपल्ली–वाई जंक्शन) में चार वैश्विक ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट (Victoria’s Secret), एल्डो (Aldo), बाथ एंड बॉडी वर्क्स (Bath & Body Works) और आरएंडबी (R&B) लॉन्च किए हैं। यह मल्टी-ब्रांड लॉन्च कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय लेबल्स को भारतीय उपभोक्ताओं के और करीब लाया जा रहा है, साथ ही अनुभव-आधारित और इमर्सिव रिटेल स्पेस विकसित किए जा रहे हैं।
दुबई स्थित Apparel Group का हिस्सा Apparel Group India, भारत में फैशन, फुटवियर, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स का संचालन करता है। कंपनी मेट्रो और उभरते शहरों में तेजी से स्टोर विस्तार कर संगठित रिटेल की बढ़ती मांग का लाभ उठा रही है।
हाल ही में जनता के लिए खुले लेक शोर मॉल को एक कम्युनिटी-फोकस्ड शॉपिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया गया है। इस मॉल में लाइफस्टाइल, H&M, मैक्स, स्टाइल यूनियन, स्पार, होम सेंटर, रिलायंस डिजिटल और R&B सहित 250 से अधिक ब्रांड्स और 40 से ज्यादा फूड एंड बेवरेज आउटलेट्स मौजूद हैं।
विक्टोरिया सीक्रेट (Victoria’s Secret), एल्डो (Aldo), बाथ एंड बॉडी वर्क्स (Bath & Body Works) और R&B के जुड़ने से मॉल की आकर्षण क्षमता और बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही यह भारत में वैश्विक रिटेल अनुभव उपलब्ध कराने में अपैरल ग्रुप इंडिया की भूमिका को और मजबूत करता है।