क्रोमा ने चेन्नई में खोले 3 नए स्टोर

क्रोमा ने चेन्नई में खोले 3 नए स्टोर

क्रोमा ने चेन्नई में खोले 3 नए स्टोर
क्रोमा ने चेन्नई में तीन नए स्टोर खोलकर अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया है, जिससे शहर में अब इसके 27 आउटलेट्स हो गए हैं। नए स्टोर्स ग्राहकों को तकनीकी और होम अप्लायंसेज़ उत्पादों की विस्तृत रेंज और इन-स्टोर गाइडेंस के साथ बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।

इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड द्वारा संचालित कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने चेन्नई में अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार करते हुए तीन नए स्टोर शुरू किए हैं। ये नए आउटलेट कोलाथुर, ईस्ट कोस्ट रोड (ECR) पर नीलनकरई और मडिपक्कम में स्थित हैं।

इन लॉन्च के साथ, चेन्नई में क्रोमा के स्टोर्स की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जबकि पूरे तमिलनाडु में कुल 41 आउटलेट्स संचालित हो रहे हैं। यह विस्तार कंपनी की ग्रोथ रणनीति में राज्य के महत्व को दर्शाता है।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, चेन्नई क्रोमा के लिए एक प्रमुख बाजार बना हुआ है, जहां विविध कस्टमर बेस और टेक्नोलॉजी व होम सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग देखने को मिल रही है। नए स्टोर्स का उद्देश्य स्थापित और तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में ग्राहकों की पहुंच को बेहतर बनाना है।

हर नए आउटलेट में कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी, साथ ही इन-स्टोर एक्सपर्ट गाइडेंस के जरिए ग्राहकों को उनकी ज़रूरत के अनुसार सही प्रोडक्ट चुनने में मदद की जाएगी।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities