ओला इलेक्ट्रिक ने शुरू की S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक ने शुरू की S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक ने शुरू की S1 Pro+ स्कूटर की डिलीवरी
ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 भारत सेल बैटरी तकनीक से लैस S1 Pro+ (5.2kWh) स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह स्कूटर 320 किमी की रेंज और 13 kW मोटर के साथ 1.90 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए S1 Pro+ (5.2kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। यह कंपनी का पहला वाहन है जिसमें भारत में निर्मित 4680 Bharat Cell बैटरी तकनीक का उपयोग किया गया है। इस लॉन्च के साथ ओला इलेक्ट्रिक देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो बैटरी सेल उत्पादन और बैटरी पैक असेंबली — दोनों प्रक्रियाएं खुद करती है।

कंपनी को हाल ही में ARAI से AIS-156 Amendment 4 मानकों के तहत 5.2 kWh बैटरी पैक के लिए सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। 

नई S1 Pro+ (5.2kWh) में 13 kW मोटर दी गई है जो 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.1 सेकंड में पकड़ लेती है। इस स्कूटर की रेंज 320 किमी (IDC कंडीशन) बताई गई है। इसमें चार राइडिंग मोड्स, ड्यूल ABS और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह डिलीवरी लॉन्च भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है और यह दिखाता है कि भारत अब ईवी इनोवेशन में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। इन-हाउस बैटरी तकनीक से वाहनों की रेंज, परफॉरमेंस और सेफ्टी में सुधार संभव हुआ है।

ओला इलेक्ट्रिक के वाहन तमिलनाडु स्थित ओला फ्यूचरफैक्ट्री में बनाए जाते हैं। कंपनी का बैटरी इनोवेशन सेंटर बेंगलुरु में है, जबकि इसके आरएंडडी सेंटर यूके और अमेरिका में भी मौजूद हैं।

ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro+ (5.2kWh)) की कीमत 1,90,338  रुपये रखी गई है। कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 सीरीज़ के कई वेरिएंट्स और Roadster X मोटरसाइकिल रेंज शामिल हैं, जिनकी कीमतें 84,999 से 1,90,338 तक हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities