हिंदुजा ग्रुप आंध्र प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

हिंदुजा ग्रुप आंध्र प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

हिंदुजा ग्रुप आंध्र प्रदेश में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा
हिंदुजा ग्रुप आंध्र प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसमें ऊर्जा, परिवहन और ईवी सेक्टर शामिल हैं। समझौते के तहत राज्य में पावर प्लांट विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं और ईवी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे।

विविध उद्योगों में सक्रिय हिंदुजा ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से ₹20,000 करोड़ का निवेश करने पर सहमति जताई है। यह निर्णय मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और हिंदुजा ग्रुप के अधिकारियों—अशोक हिंदुजा (चेयरमैन, हिंदुजा ग्रुप इंडिया), प्रकाश हिंदुजा (चेयरमैन, हिंदुजा ग्रुप यूरोप) और शौम हिंदुजा (संस्थापक, हिंदुजा रिन्यूएबल्स)—की लंदन में हुई बैठक के बाद लिया गया।

राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस समझौते के तहत विशाखापट्टनम स्थित पावर प्लांट की क्षमता में 1,600 मेगावाट की वृद्धि की जाएगी और रायलसीमा क्षेत्र में सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, हिंदुजा ग्रुप कृष्णा जिले के मल्लवल्ली में इलेक्ट्रिक बस और लाइट कमर्शियल वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित करेगा, जिससे राज्य के ईवी इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी। 

साथ ही, राज्यभर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क विकसित करने के लिए भी सरकार और हिंदुजा ग्रुप के बीच समझौता हुआ है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि यह साझेदारी आंध्र प्रदेश को नवीकरणीय ऊर्जा और सस्टेनेबल औद्योगिक निवेशों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities