JSW MG Motor India ने पार किया 1 लाख ईवी बिक्री का आंकड़ा

JSW MG Motor India ने पार किया 1 लाख ईवी बिक्री का आंकड़ा

JSW MG Motor India ने पार किया 1 लाख ईवी बिक्री का आंकड़ा
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पूरी कर भारत की दूसरी चार-पहिया ईवी निर्माता कंपनी बनने का गौरव हासिल किया है। तेजी से बढ़ते ईवी बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 35% तक पहुंच गई है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने 1,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे वह भारत की दूसरी चार-पहिया ईवी निर्माता कंपनी बन गई है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी 2024 में 26% से बढ़कर 35% तक पहुंच गई है।

भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है — वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पैसेंजर ईवी बिक्री 75% बढ़ी, जिससे बाजार में ईवी की हिस्सेदारी 2% से बढ़कर 3.5% हो गई। 2024 में देश में कुल कार बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी लगभग 2.5% रही, जबकि सरकार का लक्ष्य 2030 तक इसे 30% तक पहुंचाने का है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के  मैनेजिंग डायरेक्टर  अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “1 लाख ईवी बिक्री का आंकड़ा पार करना भारतीय उपभोक्ताओं के सस्टेनेबल भविष्य में भरोसे को दर्शाता है। हम अभिनव और स्वच्छ गतिशीलता समाधानों के माध्यम से भारत के हरित भविष्य के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

एमजी मोटर के इलेक्ट्रिक मॉडल्स कंपनी की कुल मासिक बिक्री में 70% से अधिक का योगदान देते हैं। कंपनी का पोर्टफोलियो शहरों की रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के ग्राहकों के लिए उपयुक्त है।

चार-पहिया पैसेंजर ईवी सेगमेंट में जहां टाटा मोटर्स अग्रणी है, वहीं एमजी मोटर ने 2024 में अपनी बाजार हिस्सेदारी 13% से बढ़ाकर 25% कर ली। इस सेगमेंट में 53% साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी ईवी इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए कई पहलें चला रही है — जैसे ‘EV Sahi Hai’ जनजागरूकता कैंपेन, ‘ehub by MG’ चार्जिंग प्लेटफॉर्म, ‘Battery-as-a-Service’ मॉडल, ‘MG Charge’ (1,000 दिनों में 1,000 चार्जर लगाने का लक्ष्य) और ‘Project Revive’ जो बैटरी रीसाइक्लिंग पर केंद्रित है।

सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 2024 में PM E-Drive Scheme लॉन्च की, जिसने FAME II योजना की जगह ली। नई योजना में ₹109 अरब का प्रावधान किया गया है ताकि दोपहिया, तिपहिया, ट्रक और अन्य एडवांस्ड ईवी वाहनों को प्रोत्साहन मिल सके।

भारत का चार्जिंग नेटवर्क भी तेजी से बढ़ा है- 2022 के 5,151 चार्जिंग स्टेशनों से बढ़कर 2025 की शुरुआत तक 26,367 तक पहुंच गया है।

वर्ष 2024 में भारत का ईवी बाजार आकार $8.49 अरब था और 2025 से 2030 के बीच इसके 40.7% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने की संभावना है। सरकार का अनुमान है कि 2030 तक वार्षिक ईवी बिक्री 1.7 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया, एसएआईसी मोटर और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के बीच 2023 में बनी एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, जो गुजरात के हलोल में अपनी अत्याधुनिक उत्पादन सुविधा से सालाना 1 लाख से अधिक वाहनों का निर्माण करती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities