ई-मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बी-लाइव ईज़ी (BLive EZY) ने कोलकाता में अपने संचालन की शुरुआत की है और अगले तीन वर्षों में 5000 इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों को तैनात करने की योजना बनाई है। कंपनी एक फ्रेंचाइज़ी मॉडल पर काम करती है, जिसके तहत उद्यमी या व्यक्ति ईवी वाहनों का फ्लीट खरीदकर उन्हें Zomato, Zepto, Blinkit और Swiggy जैसे ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के साथ तैनात कर सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, 25 लाख रुपये के निवेश पर फ्रेंचाइज़ी मालिक दोपहिया और तिपहिया ईवी वाहनों का बेड़ा(फ्लीट) खरीद सकते हैं और हर महीने किराए की आय कमा सकते हैं। बी-लाइव ईज़ी इन वाहनों के तैनाती, मेंटेनेंस और राइडर मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी खुद संभालेगा।
फिलहाल कोलकाता देश के सबसे तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाजारों में से एक है, लेकिन डिलीवरी के लिए ईवी की हिस्सेदारी अभी सिर्फ 2 प्रतिशत है। वर्तमान में कंपनी बेंगलुरु, चेन्नई और गोवा में 3000 से अधिक ईवी वाहनों के साथ 50 से ज्यादा सक्रिय फ्रेंचाइज़ियों के साथ काम कर रही है।
अब बी-लाइव ईज़ी अपनी उपस्थिति कोलकाता, मुंबई, पुणे और दिल्ली में बढ़ा रही है, जो देश के ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स बाजार का 70 प्रतिशत हिस्सा हैं। ईवी सोर्सिंग के लिए कंपनी ने टीवीएस, (TVS), एम्पीयर (Ampere) और काइनेटिक जैसी अग्रणी ईवी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।