KGTL ने लग्जरी इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के लिए सर्ज सिस्टम्स को बनाया डिस्ट्रीब्यूटर

KGTL ने लग्जरी इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के लिए सर्ज सिस्टम्स को बनाया डिस्ट्रीब्यूटर

KGTL ने लग्जरी इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के लिए सर्ज सिस्टम्स को बनाया डिस्ट्रीब्यूटर
काइनेटिक ग्रीन टोनिनो लैम्बोर्गिनी ने भारत में अपने लग्जरी इलेक्ट्रिक गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट्स के लिए सर्ज सिस्टम्स को अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया है। यह करार इटैलियन डिजाइन और भारतीय इंजीनियरिंग के मेल को “मेक इन इंडिया” के विजन से जोड़ती है।

काइनेटिक ग्रीन टोनिनो लैम्बोर्गिनी (Kinetic Green Tonino Lamborghini - KGTL) ने सर्ज सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (Surge Systems Pvt Ltd) को भारत में अपने लग्जरी इलेक्ट्रिक गोल्फ और लाइफस्टाइल कार्ट्स के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया है। यह घोषणा कंपनी के पुणे स्थित मुख्यालय से की गई।

यह साझेदारी KGTL की लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक और सर्ज सिस्टम्स की पेशेवर टर्फ मेंटेनेंस क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति को एक साथ लाती है। सर्ज सिस्टम्स वर्तमान में वैश्विक टर्फ केयर उपकरण निर्माता Toro के प्रमुख भागीदार के रूप में काम कर रही है और उत्तर एवं पूर्वी भारत के कई गोल्फ कोर्स, स्पोर्ट्स सुविधाओं, रिसॉर्ट्स और प्रीमियम लैंडस्केप्स के साथ जुड़ी हुई है।

केजीटीएल (KGTL) दो प्रमुख प्रोडक्ट लाइन पेश करती है- जेनेसिस रेंज और प्रेस्टिज रेंज। दोनों ही मॉडलों में स्मार्ट TFT डैशबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और एलईडी हेडलाइट्स जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। ये कार्ट्स भारत की काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड और इटली की Tonino Lamborghini SpA के सहयोग से तैयार किया गया हैं।

काइनेटिक ग्रीन की संस्थापक एवं सीईओ डॉ. सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने कहा, “ये उत्पाद इटैलियन डिजाइन और भारतीय इंजीनियरिंग का अद्भुत संगम हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को साकार करते हैं। हमें सर्ज सिस्टम्स की विश्वसनीयता, आफ्टर-सेल्स सेवा और नेटवर्क पर पूरा भरोसा है।”

टोनिनो लैम्बोर्गिनी SpA के वाइस प्रेसिडेंट फेरुचियो लैम्बोर्गिनी ने इस सहयोग को “दो उद्यमशील संस्कृतियों के बीच एक पुल” बताया। उन्होंने कहा कि भारत को केवल उत्पादन केंद्र के रूप में नहीं, बल्कि विकास और वैश्विक महत्वाकांक्षा के प्रतीक के रूप में चुना गया है।

सर्ज सिस्टम्स (Surge Systems) के सीईओ एंटनी बिजॉय ने कहा, “टोनिनो लैम्बोर्गिनी के इलेक्ट्रिक लग्जरी गोल्फ कार्ट्स का प्रतिनिधित्व करना हमारे परफॉरमेंस, विश्वसनीयता और उत्कृष्ट सेवा के प्रति समर्पण के अनुरूप है।”

काइनेटिक ग्रीन टोनिनो लैम्बोर्गिनी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 2,500 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व हासिल करना और वैश्विक गोल्फ कार्ट बाजार में 10% हिस्सेदारी प्राप्त करना है। ये वाहन 17 जुलाई 2025 को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किए गए थे और टोनिनो लैम्बोर्गिनी ब्रांड के तहत विश्वभर में बेचे जाएंगे।

हाल ही में काइनेटिक ग्रीन ने यूके स्थित ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से $25 मिलियन की सीरीज़ A फंडिंग हासिल की है, जिससे कंपनी अपने विस्तार योजनाओं को गति देगी।

वहीं, 1981 में स्थापित टोनिनो लैम्बोर्गिनी ने फैशन एक्सेसरीज़ से शुरुआत कर अब आतिथ्य, रियल एस्टेट और लग्जरी गुड्स सेक्टर तक अपना विस्तार कर लिया है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities