भारत की अग्रणी अल्कोबेव कंपनी पर्नोड रिकॉर्ड (Pernod Ricard) ने देश में आगामी वर्षों में 'डबल-डिजिट' ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। वित्तीय वर्ष 25 (FY25) में 27,446 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ, कंपनी प्रीमियमाइजेशन और इनोवेशन को अपनी प्रमुख रणनीति मानते हुए विस्तार की तैयारी में है। यह जानकारी मंगलवार को पर्नोड रिकॉर्ड इंडिया (PRI) के एमडी जीन टूबुल ने दी।
टूबुल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 8% CAGR की ग्रोथ देने वाली कंपनी को भारत में "स्ट्रक्चरल टेलविंड" का लाभ मिल रहा है, जिसमें मजबूत अर्थव्यवस्था, बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और हर साल 2 करोड़ नए वैध उपभोक्ताओं का जुड़ना शामिल है। उनका कहना है कि वर्तमान मैक्रोइकोनॉमिक माहौल के आधार पर "लो डबल-डिजिट" ग्रोथ की संभावना भी बनती है।
उन्होंने कहा कि कंपनी की रणनीति वही रहेगी—प्रीमियमाइजेशन और तेजी से बढ़ रही कैटेगरीज में अधिकतम उपस्थिति। पर्नोड रिकॉर्ड ने हाल ही में रम और ब्रांडी सेगमेंट में अपने नए ब्रांड ‘Xclamat!on’ के साथ एंट्री की है, जो व्हिस्की, वोडका, जिन, रम और ब्रांडी—पांचों प्रमुख स्पिरिट कैटेगरीज को कवर करेगा। यह ब्रांड युवा और प्रीमियम-कंजम्पशन पसंद करने वाले उपभोक्ताओं को लक्ष्य करेगा।
कंपनी ने कहा कि भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भी उनके स्कॉच व्हिस्की पोर्टफोलियो के लिए फायदेमंद है और इससे भारतीय खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा, जो अपने IMFL प्रोडक्ट्स के लिए बल्क स्कॉच इम्पोर्ट करते हैं।
वित्तीय वर्ष 25 (FY25) में PRI ने 2.5% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि उसका प्रतिद्वंद्वी यूनाइटेड स्पिरिट्स (Diageo India) भी करीब समान स्तर पर रहा। टूबुल ने कहा कि Imperial Blue बिज़नेस के विनिवेश (FY26 में) के बाद कंपनी की रैंकिंग अस्थायी रूप से बदल सकती है, लेकिन प्रीमियमाइजेशन के फोकस के चलते “हम लीडर बने रहेंगे या बहुत करीब रहेंगे।”
PRI के कुल नेट सेल्स का 80% से अधिक और वॉल्यूम का 95% सेAGRAM’s पोर्टफोलियो से आता है। Imperial Blue की बिक्री के बाद कंपनी Royal Stag, Blenders Pride, 100 Pipers, Longitude 77 और नए ब्रांड ‘Xclamat!on’ पर केंद्रित रहेगी।
टूबुल ने कहा, “Imperial Blue के डिस्पोज़ल और ‘Xclamat!on’ के लॉन्च—दोनों कदम एक ही रणनीति का हिस्सा हैं: प्रीमियमाइजेशन और इनोवेशन।”