म्यूचुअल फंड एडवाइजरी वेल्थटेक प्लेटफॉर्म पावरअप मनी (PowerUp Money) ने सीरीज़ A फंडिंग राउंड में 12 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व Peak XV ने किया, जबकि मौजूदा निवेशकों Accel, Blume Ventures और Kae Capital ने भी इसमें भाग लिया। इसके अलावा 8i Ventures और DevC ने भी कंपनी को सपोर्ट देना जारी रखा है। यह फंडिंग कंपनी के 7.2 मिलियन डॉलर के सीड राउंड के महज़ छह महीने बाद आई है।
कंपनी के अनुसार, इस नई पूंजी का इस्तेमाल रिसर्च और एडवाइजरी क्षमताओं को मजबूत करने, अपने पॉवरअप एलीट (PowerUp Elite) ऑफरिंग को स्केल करने, नए प्रोडक्ट पावरअप इंफिनाइट (PowerUp Infinite) को लॉन्च करने और फाइनेंशियल लिटरेसी व निवेशक शिक्षा से जुड़े प्रयासों में किया जाएगा।
वर्ष 2024 में प्रतीक जिंदल द्वारा स्थापित बेंगलुरु स्थित यह स्टार्टअप एक रिसर्च-आधारित, ज़ीरो-कमिशन म्यूचुअल फंड एडवाइजरी प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है, जिसका उद्देश्य रिटेल निवेशकों के लिए निष्पक्ष और भरोसेमंद निवेश सलाह को अधिक सुलभ बनाना है।
पावरअप मनी, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र (RIA) के रूप में पंजीकृत है। कंपनी का कहना है कि यह ढांचा उसकी सलाह को दीर्घकालिक वेल्थ क्रिएशन लक्ष्यों के अनुरूप बनाए रखने में मदद करता है।
कंपनी का मोबाइल ऐप यूज़र्स को बिना किसी शुल्क के अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की समीक्षा करने और उसकी ओवरऑल हेल्थ व परफॉर्मेंस का आकलन करने की सुविधा देता है। इसका प्रमुख पेड प्रोडक्ट PowerUp Elite सालाना ₹999 की फीस पर पर्सनलाइज़्ड म्यूचुअल फंड एडवाइजरी प्रदान करता है। इस सब्सक्रिप्शन में फंड सेलेक्शन, पोर्टफोलियो रिव्यू, रीबैलेंसिंग, एसेट एलोकेशन और एंड-टू-एंड पोर्टफोलियो गाइडेंस शामिल है, जिसे संस्थागत स्तर की रिसर्च का समर्थन मिलता है।
इसके अलावा, कंपनी पावरअप इंफिनाइट (PowerUp Infinite) नाम से एक पूरी तरह मैनेज्ड एडवाइजरी प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें वन-टू-वन सलाह, गोल प्लानिंग और कस्टमाइज़्ड निवेश रणनीतियाँ दी जाएंगी। कंपनी के अनुसार, PowerUp Elite और PowerUp Infinite मिलकर एक कंप्लीट एडवाइजरी स्टैक तैयार करेंगे, जो ऐप-फर्स्ट गाइडेंस से लेकर मैनेज्ड वेल्थ सॉल्यूशंस तक को कवर करेगा।
लॉन्च के महज़ आठ महीनों के भीतर, पावरअप मनी ने 5 लाख से अधिक यूज़र्स को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है और करीब ₹65,000 करोड़ की एसेट्स को ट्रैक कर रहा है। पॉवरअप एलीट (PowerUp Elite) के 25,000 से ज्यादा पेड मेंबर्स हैं और कंपनी का लक्ष्य देशभर में जल्द ही 1 करोड़ यूज़र्स तक पहुंचना है।