फिनटेक कंपनी ट्रू बैलेंस की पैरेंट कंपनी बैलेंसहीरो इंडिया ने अमेरिका स्थित इम्पैक्ट इन्वेस्टमेंट मैनेजर कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट (CIM) से 75 मिलियन डॉलर (लगभग ₹620 करोड़) का डेट फंड जुटाया है। यह क्रॉस-बॉर्डर फंडिंग कंपनी की पूंजी स्थिति को मजबूत करने और भारत में अगले विकास चरण को समर्थन देने के लिए की गई है।
ट्रू क्रेडिट्स, जो ट्रू बैलेंस ऐप के माध्यम से लोन प्रदान करती है, एक RBI-लाइसेंस प्राप्त नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है। कंपनी के अनुसार, नई पूंजी का उपयोग नए बाजारों, प्रोडक्ट कैटेगरी और ग्राहक वर्गों में विस्तार के लिए किया जाएगा, साथ ही अंडर-सर्व्ड और क्रेडिट-इनविज़िबल यूज़र्स को पारदर्शी और सुलभ क्रेडिट उपलब्ध कराने पर फोकस बढ़ाया जाएगा। पिछले एक वर्ष में ट्रू क्रेडिट्स की मासिक लोन डिस्बर्सल ₹500 करोड़ से अधिक रही है।
कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट 2014 से वैश्विक स्तर पर इम्पैक्ट-फोकस्ड क्रेडिट में सक्रिय है और अब तक उत्तरी अमेरिका और उभरते बाजारों में 1.2 करोड़ से अधिक उधारकर्ताओं को 18 अरब डॉलर का क्रेडिट उपलब्ध करा चुका है। बैलेंसहीरो में निवेश के साथ CIM ने भारतीय फिनटेक और लेंडिंग इकोसिस्टम में अपनी मौजूदगी और मजबूत की है।