Remsons Industries को 60 करोड़ का ऑर्डर मिला

Remsons Industries को 60 करोड़ का ऑर्डर मिला

Remsons Industries को 60 करोड़ का ऑर्डर मिला
रेम्सन्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को प्रमुख भारतीय सीवी ओईएम  से 60 करोड़ रुपये का गियर शिफ्टर और पुश-पुल केबल्स का ऑर्डर मिला है। यह पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा और ऑटोमोटिव सेगमेंट में सस्टेनेबल डेवलपमेंट को सपोर्ट देगा।

ऑटोमोटिव उद्योग के लिए केबल्स और शिफ्टर्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी रेम्सन्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Remsons Industries Ltd) को एक प्रमुख भारतीय कमर्शियल व्हीकल (CV) OEM से गियर शिफ्टर और पुश-पुल केबल्स की सप्लाई का 60 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर पांच वर्षों (60 महीनों) में पूरा किया जाएगा, जिसकी सप्लाई FY27 की पहली तिमाही से शुरू होने की संभावना है।

यह लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट भारतीय ऑटोमोटिव OEM इकोसिस्टम में रेम्सन्स (Remsons) की मजबूत स्थिति को और सुदृढ़ करता है तथा कंपनी की इंजीनियरिंग क्षमता, उत्पाद क्वालिटी और समय पर डिलीवरी में ओईएम (OEMs) के भरोसे को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रुप सीईओ  अमित श्रीवास्तव ने कहा कि यह ऑर्डर प्रमुख ओईएम के साथ कंपनी के लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मजबूत करता है और रेम्सन्स की तकनीकी विशेषज्ञता व मैन्युफैक्चरिंग उत्कृष्टता में विश्वास को रेखांकित करता है। उन्होंने बताया कि यह ऑर्डर कंपनी की विकास रणनीति के अनुरूप है और मध्यम से दीर्घ अवधि में राजस्व की स्पष्टता बढ़ाएगा। यह नया ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूती देगा और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सस्टेनेबल डेवलपमेंट को सपोर्ट प्रदान करेगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities