Secret Alchemist ने सीड राउंड में $3 मिलियन जुटाए

Secret Alchemist ने सीड राउंड में $3 मिलियन जुटाए

Secret Alchemist ने सीड राउंड में $3 मिलियन जुटाए
भारत के क्लीन परफ्यूम ब्रांड Secret Alchemist ने सीड फंडिंग में 3 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिसका नेतृत्व Unilever Ventures ने किया। कंपनी इस निवेश से अपने क्लीन फ्रैग्रेंस पोर्टफोलियो, R&D और ब्रांड विस्तार को मजबूत करेगी।

भारत का पहला क्लीन परफ्यूम ब्रांड होने का दावा करने वाली Secret Alchemist ने सीड फंडिंग राउंड में 3 मिलियन डॉलर (करीब ₹25 करोड़) जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व Unilever Ventures ने किया, जबकि DSG Consumer Partners ने भी इसमें भागीदारी की। इस निवेश में प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों तरह की पूंजी शामिल है। इससे पहले कंपनी को IPV का समर्थन मिल चुका है, जो ब्रांड के दीर्घकालिक विज़न में संस्थागत निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।

अंकिता ठडानी, आकाश वालिया और अभिनेत्री-उद्यमी सामंथा रूथ प्रभु द्वारा स्थापित Secret Alchemist खुद को क्लीन ब्यूटी, वेलनेस और मॉडर्न परफ्यूमरी के संगम पर स्थापित कर रहा है। ब्रांड का लक्ष्य भारत का पहला इंग्रीडिएंट-लेड, क्लीन और पारदर्शी परफ्यूम लेबल बनाना है, जिसमें फॉर्मुलेशन की शुद्धता और रोज़मर्रा की उपयोगिता पर खास जोर दिया गया है।

शुरुआत में अरोमाथेरेपी और एसेंशियल ऑयल आधारित वेलनेस सॉल्यूशंस पर केंद्रित यह ब्रांड अब एक फ्रैग्रेंस-फर्स्ट कंपनी में बदल चुका है। आज Secret Alchemist अरोमाथेरेपी साइंस को आधुनिक परफ्यूमरी के साथ जोड़कर ऐसे इमोशन-ड्रिवन परफ्यूम तैयार करता है, जो खुशबू, वेलनेस और आत्म-अभिव्यक्ति के बीच सेतु का काम करते हैं।

नई फंडिंग का उपयोग कंपनी अपने क्लीन फ्रैग्रेंस पोर्टफोलियो के विस्तार, फॉर्मुलेशन एक्सपर्टीज और R&D क्षमताओं को मजबूत करने, साथ ही लीडरशिप और कोर टीम को सशक्त बनाने में करेगी। इसके अलावा, ब्रांड अपनी मौजूदगी और डिस्ट्रीब्यूशन को स्केल करने पर भी निवेश करेगा, ताकि भारत से जन्मे इस परफ्यूम ब्रांड को वैश्विक पहचान दिलाई जा सके।

 

फंडिंग पर टिप्पणी करते हुए, को-फाउंडर अंकिता ठडानी ने कहा,“वैश्विक स्तर पर ‘क्लीन’ अब ब्यूटी और पर्सनल केयर में एक बुनियादी मानक बन चुका है और फ्रैग्रेंस भी उसी दिशा में बढ़ रही है। Secret Alchemist में हमारा फोकस ईमानदार, इंग्रीडिएंट-लेड और उच्च गुणवत्ता वाले परफ्यूम बनाने पर है। हम भारत में उन शुरुआती ब्रांड्स में हैं जो परफ्यूमरी में पूरे इंग्रीडिएंट और एलर्जन डिस्क्लोज़र को सार्वजनिक रूप से साझा करते हैं।”

को-फाउंडर सामंथा रूथ प्रभु ने कहा,“Secret Alchemist के लिए यह सही समय है। यह निवेश हमें उन चीज़ों पर और गहराई से काम करने का मौका देता है, जो हमारे लिए सबसे अहम हैं—क्लीन इंग्रीडिएंट्स, सोच-समझकर की गई फॉर्मुलेशन और रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने योग्य खुशबू।”

वहीं, को-फाउंडर आकाश वालिया ने कहा कि भारत अब उन फ्रैग्रेंस ब्रांड्स के लिए तैयार है, जो शुरुआत से ही क्लीन माइंडसेट के साथ बनाए गए हों, और यह फंडिंग ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाने में मदद करेगी।

निवेशक पक्ष से Unilever Ventures के एशिया प्रमुख पवन चतुर्वेदी ने कहा कि Secret Alchemist भारत में उभरती क्लीन फ्रैग्रेंस कैटेगरी का नेतृत्व करने की मजबूत स्थिति में है। वहीं DSG Consumer Partners के हरिहरन प्रेमकुमार ने भारत में फ्रैग्रेंस कैटेगरी की कम पैठ को देखते हुए इस ब्रांड और सेगमेंट की दीर्घकालिक संभावनाओं पर भरोसा जताया।

 

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities