ताइवान की Foxtron ने ‘ब्रिया’ ईवी किया लॉन्च

ताइवान की Foxtron ने ‘ब्रिया’ ईवी किया लॉन्च

ताइवान की Foxtron ने ‘ब्रिया’ ईवी किया लॉन्च
ताइवान की फॉक्सट्रॉन ने अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन ‘ब्रिया’ लॉन्च किया है। यह ताइवान में बना पहला ईवी है जिसे वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा और इससे कंपनी की ईवी रणनीति को मजबूती मिलेगी।

ताइवान की फॉक्सट्रॉन व्हीकल टेक्नोलॉजीज, जो फॉक्सकॉन और यूलोन मोटर (Yulon motor) के बीच एक संयुक्त उद्यम है, ने गुरुवार को अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल ‘ब्रिया’(‘Bria’) लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार, इस मॉडल के शुरुआती वेरिएंट्स तीन कीमतों में पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 28,600 अमेरिकी डॉलर( लगभग 23.7 लाख रुपये) से 36,540 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.3 लाख रुपये) के बीच है। फॉक्सट्रॉन ने बताया कि ब्रिया ताइवान में निर्मित पहला ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

पिछले सप्ताह फॉक्सट्रॉन ने घोषणा की थी कि वह यूलोन मोटर के पैसेंजर कार ब्रांड लक्सजेन (Luxgen) का अधिग्रहण 787.6 मिलियन ताइवानी डॉलर (लगभग 24.95 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि वह अपने मॉडल बी ईवी को ताइवान में ब्रिया ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी।

इस डील के तहत फॉक्सट्रॉन को लक्सजेन का 100 प्रतिशत स्वामित्व मिलेगा, जिसमें उसकी पांच बिक्री सहायक कंपनियां, सेल्स आउटलेट्स और कर्मचारी भी शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद वह परिचालन नियंत्रण अपने हाथ में लेगी और ताइवान में एक मजबूत ईवी वैल्यू चेन विकसित करने पर ध्यान देगी, जिसमें प्रोडक्ट डेवलपमेंट, बिक्री और आफ्टर-सेल्स सेवाएं शामिल होंगी।

गौरतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन की फॉक्सट्रॉन(Foxtron) में 45.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि ताइवानी ऑटोमेकर यूलोन मोटर की हिस्सेदारी 43.8 प्रतिशत है। फॉक्सट्रॉन कॉन्ट्रैक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज मॉडल पर काम करती है, जिसके तहत वह विभिन्न ऑटो ब्रांड्स के लिए इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities