राष्ट्रीय हथकरघा और हस्तशिल्प सम्मेलन में योजनाओं पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय हथकरघा और हस्तशिल्प सम्मेलन में योजनाओं पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय हथकरघा और हस्तशिल्प सम्मेलन में योजनाओं पर होगी चर्चा
भुवनेश्वर में 31 अक्टूबर से राष्ट्रीय हथकरघा और हस्तशिल्प सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के अधिकारी और कारीगर प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में नई योजनाओं, सुधारों और क्षेत्र की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।

वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त (हथकरघा और हस्तशिल्प) कार्यालयों की ओर से 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे।

इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देश में Handicraft ( क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा करना और सरकार की नई योजनाओं के ढांचे पर विचार-विमर्श करना है। नई योजना में राज्यों की अधिक भागीदारी और प्रशासनिक ढांचे में सुधार का प्रस्ताव रखा गया है।

उद्घाटन सत्र में ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि ओडिशा सरकार की विकास आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना एवं अभिसरण) अनु गर्ग विशेष अतिथि होंगी।

वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव सम्मेलन के पहले दिन “हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए नई योजनाएं – एक आदर्श बदलाव” सत्र का उद्घाटन करेंगी और दूसरे दिन “शासन संरचना में व्यापक परिवर्तन” सत्र को संबोधित करेंगी।

इसके अलावा विकास आयुक्त (हथकरघा- handloom) डॉ. एम. बीना, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) अमृत राज, और ओडिशा की आयुक्त-सह-सचिव (हथकरघा, वस्त्र एवं हस्तशिल्प) पूनम गुहा तपस कुमार भी सम्मेलन में शामिल होंगी।

इस सम्मेलन का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच संवाद, सहयोग और साझा नीति निर्माण को बढ़ावा देना है, ताकि देशभर के बुनकरों और कारीगरों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities