एआई (AI) संचालित टैक्स मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर स्टार्टअप Prosperr.io ने सीड फंडिंग राउंड में 40 लाख अमेरिकी डॉलर (USD 4 मिलियन) जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व Jungle Ventures ने किया, जबकि Yatra Angel Network, Sadev Ventures और अन्य निवेशकों ने भी भाग लिया।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 2022 में स्थापना के बाद से अब तक कुल USD 5.55 मिलियन की फंडिंग जुटाई है। इससे पहले अगस्त 2024 में Prosperr.io ने USD 1.55 मिलियन की प्री-सीड फंडिंग हासिल की थी, जिसका नेतृत्व गोकुल राजाराम (Pinterest और Coinbase के बोर्ड मेंबर) ने किया था।
कंपनी के अनुसार, नई पूंजी का उपयोग प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज करने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं को मजबूत करने और B2B सेल्स ऑपरेशंस को स्केल करने में किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट जैसे संबंधित क्षेत्रों में विस्तार की संभावनाएं भी तलाश रही है।
मानस गोंड और देव कुमार द्वारा स्थापित Prosperr.io एक AI-पावर्ड फिनटेक SaaS कंपनी है, जो टैक्स प्लानिंग, कंप्लायंस और कर्मचारी रीइम्बर्समेंट मैनेजमेंट के लिए सॉफ्टवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है। इसका प्लेटफॉर्म ऑटोमेशन और AI की मदद से सैलरीड यूजर्स और बिज़नेस के लिए टैक्स डिडक्शन, फाइलिंग और कंप्लायंस वर्कफ्लो को सरल बनाता है।
एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए Prosperr.io ऐसे टूल्स प्रदान करता है, जो एम्प्लॉयी टैक्स बेनिफिट्स, रीइम्बर्समेंट और कंप्लायंस प्रक्रियाओं को ऑटोमेट कर मैनुअल प्रोसेसिंग और रेगुलेटरी जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।
कंज़्यूमर सेगमेंट में कंपनी सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल के तहत निरंतर टैक्स प्लानिंग और एडवाइजरी सेवाएं देती है। ये सेवाएं उपयोगकर्ताओं और कंपनियों की बदलती आय और वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार समय के साथ खुद को एडजस्ट करती हैं।