मुंबई की नाइटलाइफ को नया आयाम देगा क्लब 42 का लॉन्च

मुंबई की नाइटलाइफ को नया आयाम देगा क्लब 42 का लॉन्च

मुंबई की नाइटलाइफ को नया आयाम देगा क्लब 42 का लॉन्च
बास्टियन हॉस्पिटैलिटी न्यू ईयर ईव पर मुंबई में 1942 के प्रीमियम नाइटलाइफ कॉन्सेप्ट क्लब 42 को भारत में पहली बार लॉन्च करेगी। यह इनविटेशन-ओनली आयोजन Bastian At The Top में होगा, जो शहर के चुनिंदा दर्शकों के लिए एक खास और अनुभव-आधारित सेलिब्रेशन पेश करेगा।

बास्टियन हॉस्पिटैलिटी, जिसके फाउंडर और सीईओ रंजीत बिंद्रा हैं, इस न्यू ईयर ईव पर मुंबई में एक खास प्रीमियम नाइटलाइफ कॉन्सेप्ट क्लब 42 को भारत में पहली बार पेश करने जा रहा है। यह एक्सक्लूसिव कॉन्सेप्ट ब्रांड 1942 के सहयोग से लॉन्च किया जाएगा और इसका आयोजन 31 दिसंबर की रात 10 बजे से Bastian At The Top में होगा। इस इवेंट के लिए मुंबई को एकमात्र लोकेशन के रूप में चुना गया है।

यह सहयोग बास्टियन हॉस्पिटैलिटी की अनुभव-आधारित और हाई-एंड हॉस्पिटैलिटी पर केंद्रित रणनीति को दर्शाता है, जो मुंबई के चुनिंदा और प्रीमियम दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। शहर के कुछ सबसे चर्चित डाइनिंग और नाइटलाइफ डेस्टिनेशन्स को आकार देने के लिए पहचानी जाने वाली बास्टियन हॉस्पिटैलिटी के लिए क्लब 42 का भारत में आगमन एक और अहम उपलब्धि माना जा रहा है। न्यू ईयर ईव पर होने वाला यह शोकेस पूरी तरह इनविटेशन-ओनली होगा, जो क्लब 42 को मुंबई के प्रीमियम ईयर-एंड सेलिब्रेशन्स के केंद्र में स्थापित करेगा।

इस मौके पर रंजीत बिंद्रा ने कहा,“बास्टियन हमेशा से मुंबई को वह नाइटलाइफ देने में विश्वास रखता है जिसकी वह हकदार है—ऐसे अनुभव जो परिष्कृत, इमर्सिव और यादगार हों। 1942 के साथ मिलकर क्लब 42 को भारत में पेश करना इसी सोच का प्रतिबिंब है। न्यू ईयर ईव हमारे लिए बेहद खास है और इस नए कॉन्सेप्ट का डेब्यू हमें शहर की ऊर्जा, लोगों और जश्न के जज़्बे को एक साथ लाने का मौका देता है।”

आगे चलकर बास्टियन हॉस्पिटैलिटी अपने विस्तार की योजनाओं के तहत इनोवेशन, अनुभव-आधारित हॉस्पिटैलिटी और भारतीय डाइनिंग व नाइटलाइफ को वैश्विक मंच पर नई पहचान देने पर फोकस करेगा। कंपनी लगातार भारत के विकसित हो रहे फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities