पापा जॉन्स ने बेंगलुरु में खोला पांचवां आउटलेट

पापा जॉन्स ने बेंगलुरु में खोला पांचवां आउटलेट

पापा जॉन्स ने बेंगलुरु में खोला पांचवां आउटलेट
पापा जॉन्स पिज़्ज़ा ने बेंगलुरु के कोरमंगला में अपना पांचवां रेस्टोरेंट लॉन्च करते हुए भारत में विस्तार की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। नए आउटलेट के साथ ब्रांड ने स्थानीय स्वाद से प्रेरित घी रोस्ट पिज़्ज़ा पेश किया है।

अंतरराष्ट्रीय पिज़्ज़ा ब्रांड पापा जॉन्स पिज़्ज़ा (Papa John’s Pizza) ने बेंगलुरु में अपने विस्तार को आगे बढ़ाते हुए कोरमंगला में अपना पांचवां रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। इस नए आउटलेट का उद्घाटन रिबन कटिंग सेरेमनी के साथ किया गया, जिसमें सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सेकेंड ईयर एमबीबीएस छात्र टॉम ने बतौर पहले ग्राहक हिस्सा लिया।

कोरमंगला आउटलेट का डिजाइन और डेवलपमेंट पीजेपी इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप की टीम द्वारा किया गया है। इस विस्तार को सपोर्ट देने के लिए हेनूर में स्थित एक सेंट्रलाइज्ड क्वालिटी कंट्रोल सेंटर काम कर रहा है, जहां रोज़ाना ताज़ा डो तैयार किया जाता है ताकि शहर के सभी पापा जॉन्स रेस्टोरेंट्स में गुणवत्ता और स्वाद की एकरूपता बनी रहे।

लॉन्च के मौके पर ब्रांड ने अभिनेता और कॉमेडियन दानिश सैत के साथ एक कैंपेन वीडियो भी पेश किया, जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं से स्थानीय अंदाज़ में जुड़ना है।

पीजेपी इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप के ग्रुप सीईओ तपन वैद्य ने कहा, “भारतीय ग्राहकों तक पापा जॉन्स का अनुभव पहुंचाना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हमारे पिज़्ज़ा ताज़े, कभी फ्रीज़ न किए गए डो, प्रीमियम टॉपिंग्स और लगातार हाई क्वालिटी पर आधारित हैं। हमें भरोसा है कि यह दृष्टिकोण और ग्राहक संतुष्टि पर केंद्रित अनुभव भारत में मजबूत पहचान बनाएगा।”

पापा जॉन्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रवि थानावाला ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते फूडसर्विस बाज़ारों में से एक है। बेंगलुरु में हमारा पहला रेस्टोरेंट और क्वालिटी कंट्रोल सेंटर खोलना दीर्घकालिक विकास के लिए मजबूत आधार तैयार करता है।”

पल्सर कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर और एम्ब्रोसिया क्यूएसआर के चेयरमैन विष नारायण ने कहा, “पीजेपी के साथ हमारी साझेदारी हमें भारतीय बाज़ार में पापा जॉन्स को पेश करने का अवसर देती है। हमारा लक्ष्य भारतीय स्वाद को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन गुणवत्ता के पिज़्ज़ा किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है।”

बेंगलुरु मेन्यू में साउथ इंडियन गhee रोस्ट डिश से प्रेरित खास घी रोस्ट पिज़्ज़ा, ब्रांड की प्रसिद्ध स्पेशल गार्लिक सॉस, और शाकाहारी व चिकन विकल्प शामिल हैं। फिलहाल सभी आउटलेट्स पर डाइन-इन और टेकअवे की सुविधा उपलब्ध है, जबकि ऐप और वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन ऑर्डरिंग शुरू हो चुकी है। डिलीवरी सेवाएं अगले चरण में शुरू की जाएंगी।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities