सिंगल-सर्व कॉकटेल BuzzBallz दिसंबर में भारत में होगी लॉन्च

सिंगल-सर्व कॉकटेल BuzzBallz दिसंबर में भारत में होगी लॉन्च

सिंगल-सर्व कॉकटेल BuzzBallz दिसंबर में भारत में होगी लॉन्च
वैश्विक प्रीमिक्स्ड कॉकटेल ब्रांड BuzzBallz ने भारत में अपने RTD अल्कोहल उत्पाद की आधिकारिक शुरुआत की है, जिसकी लॉन्चिंग दिसंबर में बेंगलुरु से होगी।

भारत के रेडी-टू-ड्रिंक (RTD) अल्कोहल सेगमेंट में हलचल तेज होने वाली है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय प्रीमिक्स्ड कॉकटेल ब्रांड बज़बॉलज़ (BuzzBallz) ने भारत में आधिकारिक एंट्री की घोषणा कर दी है। ब्रांड दिसंबर में बेंगलुरु से अपने भारतीय सफर की शुरुआत करेगा, जो देश के तेजी से बढ़ते अल्कोबेव बाजार में इसका पहला कदम होगा।

BuzzBallz एक सिंगल-सर्व प्रीमिक्स्ड कॉकटेल है, जिसमें 15 प्रतिशत अल्कोहल (ABV) होता है और यह 180 मिली की गेंदनुमा पैकेजिंग में उपलब्ध होगा। भारत के लिए खास तौर पर तीन फ्लेवर लॉन्च किए जा रहे हैं— बेरी लेमन स्क्वीज़, स्ट्रॉबेरी स्क्वीज़ और चिली गुआवा ग्रूव, जो RTD कैटेगरी में बोल्ड और परिचित फ्लेवर की बढ़ती मांग को दर्शाते हैं।

शहरी उपभोक्ताओं के बीच आसान, झंझट-मुक्त और घर या सामाजिक मौकों पर पीने योग्य ड्रिंक्स की मांग बढ़ रही है। ऐसे में BuzzBallz का फॉर्मेट और अल्कोहल कंटेंट इसे बीयर और फुल-स्केल कॉकटेल के बीच की कैटेगरी में रखता है, जो तेजी, एकरूपता और पोर्शन कंट्रोल चाहने वाले उपभोक्ताओं को आकर्षित करता है।

BuzzBallz की वाइस प्रेसिडेंट जेस शेयरहॉर्न ने कहा, “BuzzBallz अमेरिका का नंबर-1 सिंगल-सर्व प्रीमिक्स्ड कॉकटेल ब्रांड है। यूके, आयरलैंड और मैक्सिको जैसे बाजारों में सफल विस्तार के बाद अब भारत में एंट्री का सही समय है। भारत में नए और दिलचस्प कॉकटेल्स के प्रति रुचि तेजी से बढ़ रही है और हम इस कैटेगरी को अपने इनोवेटिव फ्लेवर और आसान फॉर्मेट से नया मोड़ देना चाहते हैं।”

शुरुआती चरण में लॉन्च बेंगलुरु तक सीमित रहेगा, जिसे युवा उपभोक्ताओं और मजबूत रिटेल नेटवर्क के कारण एक अहम टेस्ट मार्केट माना जाता है। BuzzBallz की कीमत 100 रुपये प्रति यूनिट रखी गई है, जिससे यह मास-प्रीमियम RTD सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी बनता है। कंपनी ने 2026 की शुरुआत में गोवा समेत अन्य बाजारों में विस्तार की योजना भी बताई है।

हॉस्पिटैलिटी, मॉडर्न रिटेल और अल्कोहल डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़े कारोबारियों के लिए BuzzBallz की एंट्री इस बात का संकेत है कि भारत में पोर्टेबल और हाई-मार्जिन RTD प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है। जैसे-जैसे RTD कैटेगरी विविध होती जा रही है, BuzzBallz जैसे वैश्विक ब्रांड प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ-साथ बाजार के विस्तार को भी गति देने की उम्मीद रखते हैं।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities