बेंगलुरु स्थित क्लीन-लेबल बेवरेज स्टार्टअप स्विज़ल ने उद्यमिता शो आईडियाबाज़(Ideabaaz) में अपने पिच और प्रोडक्ट टेस्टिंग के बाद 2 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग जुटाई। इस राउंड का नेतृत्व एंजेल निवेशकों सूरज सिंह (Unibots के सीईओ और फाउंडर) और शैली चोपड़ा (SheThePeople और Gytree की फाउंडर) ने किया।
फंडिंग के जरिए स्विज़ल अपने रिटेल और HoReCa चैनल्स में विस्तार, उत्पादन क्षमता बढ़ाने और टीम्स का निर्माण करने की योजना बना रहा है। कंपनी का लक्ष्य बेंगलुरु और हैदराबाद में 5,000 रिटेल प्लेसमेंट, 7,500 वेंडिंग मशीनों में प्रोडक्ट उपलब्ध कराना और 20,000 आउटलेट्स तक विस्तार करना है।
स्विज़ल के को-फाउंडर्स वृंदा सिंघल और दीपेंद्र सिंह ने कहा कि यह निवेश सिर्फ पूंजी नहीं बल्कि उनके क्लीन-लेबल दर्शन की पुष्टि है। निवेशक सूरज सिंह और शैली चोपड़ा ने भी उत्पाद के स्वाद, गुणवत्ता और साफ-सुथरी सामग्री को फंडिंग का मुख्य कारण बताया।
कंपनी अब रिटेल, फूड सर्विस और क्विक कॉमर्स चैनल्स में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए भारत के क्लीन-लेबल रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेज सेगमेंट में नेतृत्व करने की तैयारी कर रही है।