स्पेस सर्विलांस स्टार्टअप Digantara को मिली बड़ी फंडिंग

स्पेस सर्विलांस स्टार्टअप Digantara को मिली बड़ी फंडिंग

स्पेस सर्विलांस स्टार्टअप Digantara को मिली बड़ी फंडिंग
स्पेस सर्विलांस स्टार्टअप डिगंतरा ने सीरीज़ B फंडिंग में 50 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। इस निवेश से कंपनी नए सैटेलाइट लॉन्च करेगी और भारत के बाहर अपने कारोबार का विस्तार करेगी।

स्पेस सर्विलांस और इंटेलिजेंस कंपनी डिगंतरा (Digantara) ने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 415 करोड़ रुपये) की सीरीज़ B फंडिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस राउंड में 360 ONE एसेट, जापान की SBI इन्वेस्टमेंट्स कंपनी और उद्यमी रॉनी स्क्रूवाला जैसे नए रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों ने भाग लिया। मौजूदा निवेशक पीक XV पार्टनर्स और कालारी कैपिटल ने भी दोबारा निवेश किया है।

कंपनी के अनुसार, इस नई पूंजी का उपयोग भारत और अमेरिका से आगे अपने वैश्विक विस्तार के लिए किया जाएगा। डिगंतरा ने 2026 के मध्य तक यूरोपीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही, यह निवेश ऑप्टिकल सिस्टम्स और सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई उत्पादन इकाइयों की स्थापना और विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च एवं डेवलपमेंट टीमों के विस्तार में भी मदद करेगा।

डिगंतरा ने 2026 से 2027 के बीच 15 स्पेस सर्विलांस सैटेलाइट्स और 2 मिसाइल वार्निंग सैटेलाइट्स तैनात करने की योजना की घोषणा की है। इन तैनातियों से अंतरिक्ष में मौजूद वस्तुओं और गतिविधियों की निगरानी क्षमता बढ़ेगी, साथ ही अर्ली वार्निंग और ट्रैकिंग सिस्टम को भी मजबूती मिलेगी।

दिसंबर 2020 में अनिरुद्ध शर्मा द्वारा स्थापित डिगंतरा स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस और इंटेलिजेंस पर केंद्रित है। कंपनी अंतरिक्ष और ज़मीन दोनों पर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करती है, जो सुरक्षित और संरक्षित स्पेस ऑपरेशंस में सहायता करता है। यह सरकारों, रक्षा एजेंसियों और वाणिज्यिक ग्राहकों को डेटा-आधारित ऑर्बिटल इनसाइट्स प्रदान करती है।

डिगंतरा का इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म ‘AIRA’ स्पेस और टेरेस्ट्रियल सिस्टम्स में सेंसिंग हार्डवेयर, डेटा प्रोसेसिंग और एनालिटिक्स को एक साथ जोड़ता है। इसके इंफ्रास्ट्रक्चर में स्पेस सर्विलांस के लिए SCOT कॉन्स्टेलेशन, मिसाइल वार्निंग और ट्रैकिंग के लिए ALBATROSS सीरीज़ और ज़मीन आधारित सेंसर नेटवर्क SKYGATE शामिल हैं, जिनका चरणबद्ध तैनाती 2026–27 तक की जाएगी।

वर्तमान में डिगंतरा भारत, सिंगापुर और अमेरिका में संचालन कर रही है और 2026 के मध्य तक यूरोप में विस्तार कर स्पेस और डिफेंस मॉनिटरिंग में अपनी मौजूदगी मजबूत करने की योजना रखती है।

फरवरी 2024 में आदित्य बिड़ला ग्रुप और SIDBI वेंचर कैपिटल ने कंपनी में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी थी। इससे पहले डिगंतरा ने सीरीज़ A फंडिंग राउंड में 10 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

डिगंतरा उन कई स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स में शामिल है, जिन्होंने बीते 12 महीनों में निवेश आकर्षित किया है। इस सूची में पिक्सेल, अग्निकुल कॉसमॉस, स्काईरूट एयरोस्पेस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस, ध्रुवा स्पेस, सैटशुर और मनास्तु स्पेस जैसे नाम शामिल हैं, जो इस सेक्टर में बढ़ती निवेश रुचि को दर्शाते हैं।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities